आवंटित भूमि पर कब्जा देने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
आजमगढ़। विकास खंड सठियांव की ग्राम पंचायत ओसौली के ग्रामीणों ने आवास के लिए आवंटित भूमि पर कब्जा देने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप ग्रामीणों ने बताया कि मिर्जापुर में आवास के लिए आवंटित भूमि पर कब्जा न मिलने आवास निर्माण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कब्जा दिलाया जाए, जिससे आवास की निर्माण समस्या दूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में मुकेश, विक्की, सरवन, चंद्रिका, सुनिल, अनिल, रम्मन, शंभू, गुड्डू, पप्पू, मुन्नू, मिथुन, रामाश्रय, दीपक थे।
Comments
Post a Comment