सारेगामा म्यूजिक अकादमी मुम्बई द्वारा शहर से सटे करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का देरशाम समापन
आजमगढ़। सारेगामा म्यूजिक अकादमी मुम्बई द्वारा शहर से सटे करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का देरशाम समापन हुआ। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पहला वर्कशॉप चला। जिसमे बच्चों का सलेक्शन किया गया। प्रख्यात गायक अनूप जलोटा का भव्य स्वागत सम्मान सारेगामा म्यूजिक अकादमी मुम्बई के डीन नागेन्द्र दूबे व सारेगामा कॉर्डिनेटर व हरिहरपुर घराना के अजय मिश्र, गौरव अग्रवाल, सह संयोजक राजेश शर्मा, विवेक चौधरी द्वारा किया गया। दो चरणों में चले वर्कशॉप में पहले भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा बच्चों के बीच हुआ।इसके बाद अनू द्वारा कुछ संगीत की बारिकियों को समझाया गया और साथ-साथ बच्चों के निवेदन पर श्री जलोटा ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन की प्रस्तुति की तो दर्शक भक्ति भाव में झूम उठे। सांय काल कार्यक्रम का उदघाटन डीएम, सारेगामा डीन नागेंद्र दूबे, हरिहरपुर घराना के अजय मिश्र, डा शैलेंद्र सिंह, विवेक चौधरी, राजेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया गया। वर्कशॉप में चयनित 14 बच्चों की कम्पटीशन ऑडियंस के बीच हुआ। जिसमे भजन सम्राट अनूप जलोटा के सामने प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रथम स्थान तुषार सिंह, द्वितीय श्रृष्टी शर्मा, निवेदिता तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में हिस्से लेने वाले अन्य बच्चों को सारेगामा द्वारा जारी प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि अनूप जलोटा द्वारा वितरित किया गया। उसके बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा भजन, गीत, गजल की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। श्री जलोटा द्वारा श्याम पिया मोरी, रंग दे चुनरिया, ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, मैं शायर तो नही मगर ये हंसी जबसे, आज जाने की जिद ना करो आदि गीतों की प्रस्तुति देकर अनूप जलोटा ने श्रोताओं को संगीत के रंग में सराबोर कर दिया। सारेगामा म्यूजिक अकादमी द्वारा सम्मान जिलाधिकारी राजेश कुमार व सारेगामा म्यूजिक अकादमी डीन नागेन्द्र दूबे को सारेगामा कॉर्डिनेटर व हरीहरपुर घराना के अजय मिश्र, इवेंट मैनेजमेंट व सेलेब्रेटी पीआरओ विवेक चौधरी, सह सयोजक राजेश शर्मा द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजक ने आंगतुकों के प्रति आभार जताया।
Comments
Post a Comment