यातायात के नियमो का उलंघन करने वाले 35 वाहनों का चालान किया गया
आजमगढ़ । यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य ,के प्रेरणा से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन के सभागार से जनपद आजमगढ़ के प्रत्येक थाने से एक उप निरीक्षक व एक सी सी टी एन एस ऑपरेटर को वर्तमान में प्रचलित ई- चालान एप्प को करने का सही तरीका यातायात प्रभारी कौशल पाठक व कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष मिश्र के द्वारा प्रदान की गई जिसमें सभी को बताया गया कि किस प्रकार वाहन व वाहन चालक का चालान करते समय फोटो लिया जाता है , चेचिस नम्बर से गाड़ी नम्बर ज्ञात करना , चेचिस नम्बर का मिलान, मोबाइल नम्बर चालान के समय ऐड करना , वाहन को सीज करना, व अन्य ई चालान सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई ततपश्चात प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए ब्रेथ इन्हेलाइजर से वाहन चालकों को चेक करना। हेलमेट सीटबेल्ट व अन्य यातायात के नियमो का उलंघन करने वाले 35 वाहनों का चालान किया गया।
Comments
Post a Comment