गांव में जाने के लिए रास्ता ना होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
आजमगढ़। अतरौलिया गांव में जाने के लिए रास्ता ना होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन। बता दें कि क्षेत्र के दरबरा गांव में जाने के लिए अभी तक रास्ते का निर्माण नहीं कराया गया जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी तक रास्ते को लेकर न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अभी तक 45 घरों की आबादी वाले इस हरिजन बस्ती में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। गांव में जाने के लिए कोई अन्य मार्ग भी नहीं है जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।गांव में छोटी गाड़ियां तो किसी तरह गांव के अंदर घुस जाती है लेकिन बड़ी गाड़ियां गांव के बाहर ही खड़ी करनी पड़ती है। ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान लोरिक राजभर जो पिछले 6 वर्षों से गांव के प्रधान है तथा गांव के विकास में अभी तक कोई सहयोग नहीं किया और ना ही रास्ते का निर्माण कराया ।गांव वाले जब रास्ते के बारे में कहते हैं तो ग्राम प्रधान का सीधा जवाब होता है कि आप लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है तो रास्ता कैसे म...