कमिश्नर के आदेश पर विद्यालय की भूमि पर से हटा कब्जा
आजमगढ़ । गांव में सोमवार को विद्यालय की भूमि से सोमवार को अवैध कब्जा हटवाने के लिए राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। पैमाइश कराकर विद्यालय भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जा हटवाया दिया। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया था। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत रविवार को विद्यालय पर बने मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने विद्यालय से सटी भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। इसको तत्काल प्रभाव से हटवाने का आदेश दिए थे। आदेश के अनुपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार श्रीराम की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया। अवैध कब्जा हटवाने के लिए टीम मौके पर पहुंचकर पैमाइश कर विद्यालय भूमि का सीमांकन किया।
तत्पश्चात विद्यालय भवन से सटी भूमि पर अवैध कब्जा हटवाकर कमिश्नर के आदेश का पालन किया गया। इसमें प्रभारी राजस्व निरीक्षक पौहारी सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल पंकज अस्थाना, बीरबल पासी, विपिन कुमार, राकेश चौधरी, लोहरा चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान पति कविलाल, प्रधानाध्यापक इफ्तेखार अहमद आदि रहे।
Comments
Post a Comment