सरकारी पैसे का हो रहा है दुरुपयोग]

गांव के लोगों को बाहर ही प्राइवेट डॉक्टर वह दूर सरकारी अस्पताल का सहारा लेना पड़ रहा है सहारा


        आजमगढ़। जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा सुलेमापुर एवं जम्मू हट मैं स्वास्थ्य केंद्र को बनाकर सिर्फ दिखावे का कार्य किया गया पवई विकासखंड में जहां विकास की आंधी जिला मुख्यालय से चलती है और यहां आकर दम तोड़ देती है जहां एक तरफ दोनों ग्राम सभाओं में बीते कई वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र तो बनाया गया लेकिन गांव के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही ना प्राथमिक उपचार के लिए कोई डॉक्टर ना सफाई कर्मी वहां पर उपलब्ध है गांव के लोगों को बाहर ही प्राइवेट डॉक्टर वह दूर सरकारी अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है गांव वालों को इलाज कराने के लिए गांव से लगभग 4 से 5 किलोमीटर दूर पवई बाजार या मिल्कीपुर बाजार जाना पड़ता है गांव वालों का कहना है कि जनता के लिए प्रशासन की तरफ से यहां पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या