आजमगढ़- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव की श्रृंखला में दिनांक 05 नवम्बर 2021 को प्रातः 8ः00 बजे से 9ः30 बजे तक मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदि शंकराचार्य जी के मूर्ति के अनावरण के समारोह से संबंधित कार्यक्रम का जनपद के 05 शिव मंदिरों, जिसमें भंवरनाथ मंदिर आजमगढ़, शेरपुर कुटी कोल्हुनाथ जहानागंज, रासेपुर शिव मंदिर तरवां, पातालपुरी शिव धाम अनेई जहानागंज तथा भैरवनाथ मंदिर महराजगंज में श्रद्धालुओं के लिए सजीव प्रसारण किये जाने का कार्यक्रम कराया जायेगा। इसी के साथ ही तत्पश्चात उक्त शिव मंदिरों में भजन/कीर्तन एवं सूचना विभाग में पंजीकृत कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील किया है कि उक्त शिव मंदिरों में समय से पहुॅचकर भजन/कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
Posts
जिलाधिकारी के निर्देश पर अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सक्रिय
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ । जिलाधिकारी के निर्देश पर दीपावली पर्व के दृष्टिगत आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पूरे जनपद में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से विशेष अभियान चलाकर 03 नवम्बर 2021 तक घी, सरसों का तेल, खोया, मिठाई एवं अन्य समस्त प्रकार के दीपावली पर्व पर विशेष रूप से उपयोग किये जाने वाले 38 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित करते हुए कुल 550 किग्रा मिलावटी खाद्य सामग्रियों को जब्त/नष्ट कराया गया।अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डॉ0 दीनानाथ यादव ने बताया कि सभी नमूने जॉच हेतु राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किये गये, जिनकी जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 14 वी विशाल मैराथन दौड़ संपन्न
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ । अद्भुत ब्रह्म योग सेवा समिति एवं सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 14 वी विशाल मैराथन दौड़ 3 नवंबर को सकुशल संपन्न हुई। सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाने के लिए राजेश्वर योगी ने धन्यवाद दिया । यह निजामाबाद के लिए गौरव की बात है कि बीते 13 वर्षों से आजमगढ़ से सटे कई जिलों से धावक यहां पहुंचते हैं और विजेता बनकर पुरस्कार प्राप्त करते हैं। सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट 2001 से अनवरत रूप से, निस्वार्थ भाव से इस प्रकार के सामाजिक कार्य राजेश्वर योगी के सानिध्य में करता रहा है। दीपावली से ठीक 1 दिन पहले होने वाले इस विशाल मैराथन दौड़ ने कई नए आयाम हासिल किए हैं। इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए बलिया, मऊ, वाराणसी ,गाजीपुर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर ,मिर्जापुर, जौनपुर इत्यादि जगहों से धावक पहुंचे थे । जिसमें प्रथम स्थान मनीष यादव वाराणसी, द्वितीय स्थान रुस्तम पासवान गोरखपुर, तृतीय स्थान सुशील कुमार मऊ ,चतुर्थ स्थान वीरेंद्र यादव जौनपुर तथा पंचम स्थान अमित कुमार गोरखपुर ने...
सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान, युवा परेशान-इम्तेयाज बेग
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा की कार्यकर्ता बैठक बुधवार को पुरानी कोतवाली स्थित पार्टी कार्यालय पर कमला राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 7 नवम्बर से 18 नवम्बर तक गांव गांव निकाली जाने वाली किसान यात्रा पर चर्चा किया गया।किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि केन्द्र व प्रदेश सरकार आम जनता को केवल सब्जबाग दिखा रही है। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान, युवा परेशान है। खाद बीज के लिए किसानों की लाईन लग रही है, इसके बाद भी उन्हें नहीं मिल रहा है। गन्ना किसानों का हाल यह है कि पिछले साल का बकाया उनका अभी तक भुगतान नहीं किया गया। भाजपा सरकार में मंहगाई चरम पर पहुंच गई है। हर विभागों में लूट व भ्रष्टाचार कायम हो गया है। उन्होने कहाकि बाढ़ आपदा से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। सरकारी आकड़ों को देखें तो जिले में आपदा से किसानों का कोई नुकसान हुआ ही नहीं है। उन्होने कहाकि तीनों कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के लिए 7 नवंबर से 18 नवंबर तक किसान यात्रा निकालकर जागरूक किया जायेगा। 22 नवंबर को लखनऊ में होने वाले किसान पंचायत में बड़ी संख्य...
लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने प्रधान प्रतिनिधि को किया सम्मानित
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व मे पार्टी के ग्राम पंचायत के अध्यक्ष/ प्रधानों को सम्मानित करने का शुभारंभ कलेक्ट्री कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क से किया गया I सबसे पहले महामानव भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया I आज श्री शिल्पकार ने बताया कि आजमगढ़ के पारा ग्रामसभा की प्रधान श्रीमती रेखा देवी के प्रतिनिधि पूर्व प्रधान महेश राम को माला पहनाकर अंग वस्त्र एवं हीरो स्पेलेंडर टू व्हीलर गाड़ी और श्री भगवान विश्वकर्मा जी के साथ डा0 भीमराव अम्बेडकर साहब का चित्रा देकर सम्मानित किया गया और पार्टी के संस्थापक भारत सरकार के गौरवशाली कैबिनेट मंत्री रहे स्व0 रामविलास पासवान साहब को स्मरण कर उनके पद चिन्हो पर चलकर जनहित का कार्य करने का संकल्प लिया गया I कार्यक्रम मे उपस्थित सर्वश्री सुकलेस, गुलशन कुमार, राजेश विश्वकर्मा, डा0 नरेंद्र विश्वकर्मा, बजरंगी, सत्येंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा राय समेत आदि लोग उपस...
ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी को पुलिस द्वारा चेक करने पर पार्टी में आक्रोश
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। बांदा पुलिस द्वारा सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व उनकी चेक की गई गाड़ी पर पार्टी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे अपमान बताया और सीएम योगी आदित्यनाथ से माफी मांगे जाने की बात कहीं। माफी न मांगने पर पार्टी जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाकर विरोध जताएगी।प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने बुधवार को प्रेस का जारी अपने बयान में कहाकि ओमप्रकाश राजभर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं बल्कि विधानसभा के सदस्य भी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए वह प्रदेश के हर जिलों का दौरा कर रहे है लेकिन सुभाषपा का बढ़ता जनाधार सत्ताधारियों की गले नहीं उतर रहा है। उन्होने कहाकि सत्ता के इशारे पर जानबूझ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान करने के लिए बांदा पुलिस द्वारा उनकी व गाड़ी की तलाशी ली गयी। पुलिस ने उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को माफी मांगनी चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगते है तो दलित व पिछड़ा विरोधी होंगे। कहाकि जनपद आगमन पर पा...
पांच नवम्बर को आजमगढ़़ में होंगे मुख्यमंत्री
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ । कार्यक्रम से पूर्व पांच नवंबर को जनपद के कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश करेंगे। सियासी गर्माहट से पूर्व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रणनीति बनाई, ताकि कुछ सबकुछ पहले से पटरी पर रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आजमगढ़ कार्यालय में देर शाम सात बजे शुरू हुई। लालगंज एवं आजमगढ़ सदर की टीम संयुक्त रूप से मौजूद रहे। गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने संगठन के लोगों से सदस्यता अभियान की प्रगति जानी। बताते चले कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है। आजमगढ़ में 5 लाख नए सदस्य बनाए जाने है। इसके अलावा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी प्रगति से क्षेत्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होंने मीटिग में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि 13 नवंबर से पूर्व मुख्यमंत्री जी खुद पांच नवंबर को पहुंच रहे हैं, वह हमारी तैयारियो की समीक्षा करेंगे। आवश्यक...