ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी को पुलिस द्वारा चेक करने पर पार्टी में आक्रोश
आजमगढ़। बांदा पुलिस द्वारा सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व उनकी चेक की गई गाड़ी पर पार्टी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे अपमान बताया और सीएम योगी आदित्यनाथ से माफी मांगे जाने की बात कहीं। माफी न मांगने पर पार्टी जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाकर विरोध जताएगी।प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने बुधवार को प्रेस का जारी अपने बयान में कहाकि ओमप्रकाश राजभर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं बल्कि विधानसभा के सदस्य भी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए वह प्रदेश के हर जिलों का दौरा कर रहे है लेकिन सुभाषपा का बढ़ता जनाधार सत्ताधारियों की गले नहीं उतर रहा है। उन्होने कहाकि सत्ता के इशारे पर जानबूझ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान करने के लिए बांदा पुलिस द्वारा उनकी व गाड़ी की तलाशी ली गयी। पुलिस ने उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को माफी मांगनी चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगते है तो दलित व पिछड़ा विरोधी होंगे। कहाकि जनपद आगमन पर पार्टी के लोग काला झंडा दिखाकर अपना विरोध जतायेंगे।
उन्होने कहाकि प्रदेश सरकार संविधान को ताक पर रखकर काम कर रही है। भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। पुलिस अपराध रोकने की बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है। समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को परेशान करा रही हैं।
Comments
Post a Comment