जिलाधिकारी के निर्देश पर अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सक्रिय
आजमगढ़ । जिलाधिकारी के निर्देश पर दीपावली पर्व के दृष्टिगत आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पूरे जनपद में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से विशेष अभियान चलाकर 03 नवम्बर 2021 तक घी, सरसों का तेल, खोया, मिठाई एवं अन्य समस्त प्रकार के दीपावली पर्व पर विशेष रूप से उपयोग किये जाने वाले 38 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित करते हुए कुल 550 किग्रा मिलावटी खाद्य सामग्रियों को जब्त/नष्ट कराया गया।अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डॉ0 दीनानाथ यादव ने बताया कि सभी नमूने जॉच हेतु राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किये गये, जिनकी जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment