आजमगढ़- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव की श्रृंखला में दिनांक 05 नवम्बर 2021 को प्रातः 8ः00 बजे से 9ः30 बजे तक मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदि शंकराचार्य जी के मूर्ति के अनावरण के समारोह से संबंधित कार्यक्रम का जनपद के 05 शिव मंदिरों, जिसमें भंवरनाथ मंदिर आजमगढ़, शेरपुर कुटी कोल्हुनाथ जहानागंज, रासेपुर शिव मंदिर तरवां, पातालपुरी शिव धाम अनेई जहानागंज तथा भैरवनाथ मंदिर महराजगंज में श्रद्धालुओं के लिए सजीव प्रसारण किये जाने का कार्यक्रम कराया जायेगा। इसी के साथ ही तत्पश्चात उक्त शिव मंदिरों में भजन/कीर्तन एवं सूचना विभाग में पंजीकृत कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
    जिलाधिकारी ने आमजन से अपील किया है कि उक्त शिव मंदिरों में समय से पहुॅचकर भजन/कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या