सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 14 वी विशाल मैराथन दौड़ संपन्न
आजमगढ़ । अद्भुत ब्रह्म योग सेवा समिति एवं सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 14 वी विशाल मैराथन दौड़ 3 नवंबर को सकुशल संपन्न हुई। सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाने के लिए राजेश्वर योगी ने धन्यवाद दिया । यह निजामाबाद के लिए गौरव की बात है कि बीते 13 वर्षों से आजमगढ़ से सटे कई जिलों से धावक यहां पहुंचते हैं और विजेता बनकर पुरस्कार प्राप्त करते हैं। सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट 2001 से अनवरत रूप से, निस्वार्थ भाव से इस प्रकार के सामाजिक कार्य राजेश्वर योगी के सानिध्य में करता रहा है। दीपावली से ठीक 1 दिन पहले होने वाले इस विशाल मैराथन दौड़ ने कई नए आयाम हासिल किए हैं। इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए बलिया, मऊ, वाराणसी ,गाजीपुर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर ,मिर्जापुर, जौनपुर इत्यादि जगहों से धावक पहुंचे थे । जिसमें प्रथम स्थान मनीष यादव वाराणसी, द्वितीय स्थान रुस्तम पासवान गोरखपुर, तृतीय स्थान सुशील कुमार मऊ ,चतुर्थ स्थान वीरेंद्र यादव जौनपुर तथा पंचम स्थान अमित कुमार गोरखपुर ने प्राप्त किया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 32 इंच कलर टीवी, द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता को रेंजर साइकिल, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को कूलर , चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को फर्राटा पंखा तथा पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को सीलिंग फैन दिया गया । आए हुए समस्त अतिथि और आसपास के दर्शकों ने इस विशाल मैराथन दौड़ का खूब लुफ्त उठाया और ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए, अद्भुत ब्रह्म योग सेवा समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार यादव ने किया । समिति के सक्रिय सदस्यों में रामवृक्ष आचार्य, ओमकार गुप्ता ,आशीष कसौधन, शफीक सर, अजय मोदनवाल ,क्रांति यादव, संजय रावत, अमरजीत मौर्य, रिंकू मौर्य, सुनील यादव, राहुल प्रजापति, सुरेश गौड और समिति के सभी सदस्यों ने अपना अपना संपूर्ण योगदान प्रदान किया ।
Comments
Post a Comment