रेल मंडल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया
आजमगढ़ । पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रेल मंडल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय एक दिवसीय निरीक्षण में गुरुवार को मोहम्मदाबाद, सठियांव, होते हुए लगभग एक बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां करीब 15 मिनट रुक कर यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किए। इसके बाद फरिहां होते हुए सरायमीर पहुंचे। वहां रेलवे परिसर में घूमकर बिदुवार बारीकी से व्यवस्थाओं को परखे। तीन वर्षों से बन रहे वेटिग रूम को देखकर नाराजगी जताई। कहा वेटिग रूम के निर्माण में और विलंब नहीं होना चाहिए। इसे जल्दी पूरा करें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। मंडल रेल प्रबंधक सरायमीर में लगभग 10 मिनट रुककर स्टेशन परिसर में शौचालय, पेयजल व्यवस्था को देखे। वहां स्टेशन परिसर में महीनों से खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप को देख नाराजगी जताते हुए उसे शीघ्र ठीक कराने को निर्देशित किया। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर ठीक नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने परिसर में टीनशेड लगवाने क...