हरिहरपुर घराना के वरिष्ठ तबला वादक पंडित श्रवण मिश्र का निधन
आजमगढ़। हरिहरपुर घराना के वरिष्ठ तबला वादक पंडित श्रवण मिश्र का बीते बुधवार को निधन हो गया। यह 65 वर्ष के थे। इनके निधन से हरिहरपुर संगीत घराने में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। हरिहरपुर संगीत घराने से वरिष्ठ संगीतज्ञ पंडित गुरू सहाय से तबला की तालिम हासिल किये थे। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश व प्रदेश के कोने कोने में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किये। इसके अलावा एनसीजेड सीसी संस्कृति मंत्रालय, सूचना विभाग व आईसीसीआर द्वारा आयोजित होने वाले महोत्सवों में स्व. मिश्र गजल गायक अजय मिश्र के साथ भाग लेकर अपनी कला दिखाई।लगभग एक वर्ष से हृदय रोग से परेशान होने के बाद भी इन्होने संगीत विधा को नहीं छोड़ा और घर पर रहकर बच्चों को संगीत की शिक्षा देते रहे। बीते 16 अक्टूबर को अचानक इनकी तबियत खराब हो गई। उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को निधन हो गया। इनके निधन पर हरिहरपुर संगीत घराना के अजय मिश्र, शम्भू नाथ मिश्र, दीपक मिश्र, हृदय मिश्र, आनन्द मिश्र, आदि संगीत कलाकारों ने घर जाकर शोक संवेदन व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment