पीपीएस संवर्ग से आईपीएस बने पंकज कुमार पांडेय
आजमगढ़। प्रांतीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत हुए एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय के कंधे पर बैज लगाकर डीआईजी ने उन्हें बधाई दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में बुधवार को डीआईजी अखिलेश कुमार ने पीपीएस संवर्ग से आईपीएस बने पंकज कुमार पांडेय के कंधे पर सिल्वर स्टार लगाते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताते हैं कि प्रदेश के मैनपुरी जनपद के मूल निवासी पंकज कुमार पांडेय वर्ष 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी रहे हैं। कार्य के प्रति निष्ठा एवं कुशल प्रबंधन के चलते श्री पांडेय को कई बार सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया। वर्तमान समय में श्री पांडेय जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर तैनात हैं। आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति मिलने से जहां पुलिस विभाग में खुशी की लहर व्याप्त है। वहीं श्री पांडेय को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
Comments
Post a Comment