Posts

सपा महासचिव बलराम यादव की बहू सुमन यादव की शव यात्रा में टूटी दलीय सीमाएं

Image
          आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा महासचिव बलराम यादव की बहू सुमन यादव की शव यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। 16 किलोमीटर की शव यात्रा में सपा के साथ ही सभी राजनैतिक दलों व गैर राजनैतिक दलों के नेता सहित क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहे। सेनपुर से निकली शव यात्रा चार घंटे बाद अम्बेडकर नगर जिले के रामबाग घाट पर पहुॅची जहां स्व0 सुमन यादव के पति विद्यासागर यादव उर्फ गंगा ने मुखाग्नि दी। बताते चले कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव के द्वितीय पुत्र और विधायक अतरौलिया डॉ. सग्राम यादव के भाई विद्यासागर यादव की पत्नी सुमन यादव का सोमवार की रात में लखनऊ में ब्रेन हैमरेज होने के कारण देहान्त हो गया। दिवंगत सुमन यादव लखनऊ में अध्यापिका थी। पति विद्यासागर यादव लखनऊ में ही अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। लखनऊ से पार्थिव शरीर मंगलवार को सुबह पहुॅचते ही पैतृक निवास ग्राम सेनपुर, पर चीख-पुकार मच गई। बुधवार को सुबह करीब नौ बजे शव यात्रा सेनपुर से रवाना हुई। समाजवादी परिवार की बहू की अंतिम यात्रा में नेताओं के साथ ही क्...

गायत्री प्रोजेक्ट प्रशासन पड़ रहा है भारी, टूटी सड़कों को लेकर जनता परेशान

Image
               आजमगढ़। सड़कों पर गिट्टी डालकर समतलीकरण कर  ठेकेदार लापता हो गए बरसात के इस समय बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हुई बिंद्रा बाजार मोहम्मदपुर आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित है बिंद्राबाज़ार व मुहम्मदपुर बाजार वासियों की हालत और भी खराब होती चली जा रही है सड़कों के दुरुस्त ना होने से बाहरी लोगों का आवागमन बंद हो गया वहीं सरकारी बसें व आम गाड़ियां भी इस सड़क पर नहीं चल पा रही हैं ज्यादातर लोग अर्ध निर्मित बाईपास से गुजर जा रहे हैं , हद तो तब हो गई की बाईपास बनाने के चक्कर में बिंद्रा बाजार आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग को ही बंद करके रख दिया गया ना तो इसका कोई ऑप्शन बनाया गया की गाड़ियां किधर से जाएंगे पिछले एक हफ्ते से बंद इस मार्ग पर आवागमन करने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है बाजार के लोगों को भी बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढना पड़ रहा है ।           वही गायत्री प्रोजेक्ट के लोगों की लापरवाही का दुष्परिणाम यह रहा कि इनकी गाड़ियां बिंद्रा बाजार से लोडेड सामानों को ले जाने सेजो सड़कें टूट गई और इस पर उनका...

हत्या में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। दिनांक 10.09.21 को वादी श्री अनवारुल पुत्र मो0 उस्मान निवासी मिर्चा त्रिमुहानी थाना निजामाबाद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर दिए की स्वंय के भतीजा मो0 आजम को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 167/21 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा हत्या के अभियोग के सफल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह व सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक- 14/15-09-2021 को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मु0अ0सं0- 167/21 धारा 302 भादवि सें सम्बन्धित अभियुक्तो की तलाशी हेतु क्षेत्र में अभियुक्त मो0 फैसल पुत्र मो0 अनवर आलम निवासी मुहल्ला फरहाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ को सर्विलांस टीम की सहयोग से अभियुक्त उपरोक्त को शेरपुर तिराहा से करीब 13.25 बजे गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त गमछा व ...

किसानों की फसल खा जा रहे हैं आवारा पशु, किसान बेहाल

Image
          आजमगढ़ । जनपद में लगातार आवारा पशुओं से किसानों का बुरा हाल हो गया है और लगातार शिकायत के बावजूद भी शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना बैठे हैं ताजा मामला आजमगढ़ जनपद के धनहुवा ब्लॉक जहानागंज राधिका देवी का  4 बीघा धान पूरे पशु खा गए जिससे किसानों में भारी रोष है। गांव लोगों द्वारा  अधिकारियों से  कई बार शिकायत किया गया मुख्यमंत्री के 1076 नंबर पर भी शिकायत किया गया केवल उधर से फोन आता है  कि आपका समस्या हल हुआ कि नहीं और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिससे किसान बहुत परेशान है ।          धनहुवा गांव में में राधिका देवी और अन्य  किसानों का 4 बीघा धान सब पशु खा गए हैं जिससे किसान बहुत चिंतित हैं अगर सरकारी अधिकारी इस पशुओं को नहीं पकड़ते हैं मैं तो किसान पुनः   मुख्यमंत्री जी शिकायतकरने को बाध्य हो जायेंगेे।  किसान श्री सूर्य कुमार सिंह निवास यादव महेंद्रगढ़ गॉड धर्मेंद्र सिंह देवेश सिंह डंपी सिंह राम जन्म पासवान सूर्यनाथ सिंह आकाश सिंह गुड्डू मनोज बुधीराम आदि...

जनपद वासियों को आंखों के पर्दे से लेकर रेटिना की गंभीर समस्याओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा-डॉ सोनाली राज

Image
             आजमगढ़ । जनपद वासियों को अब आंख से संबंधित किसी भी गंभीर रोगों के इलाज के लिए अब महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। शहर के रैदोपुर स्थित राज ललित नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में वाराणसी में अपनी सेवाएं दे रही गोल्ड मेडलिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सोनाली राज सिंह अपनी सेवाएं दे रही हैं डॉ सोनाली राज सिंह ने बताया कि जनपद वासियों को आंखों के पर्दे से लेकर रेटिना की गंभीर समस्याओं के लिए बाहर जाना पड़ता था।                उसके लिए अब उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब उनको यह फैसिलिटी राज ललित नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में मिलेगी। अभी वह महीने में 1 दिन यहां अपनी सेवा दे रही हैं जल्दी या आंखों के पर्दे के ऑपरेशन की भी सुविधा जनपद वासियों को मिल जाएगी। वही राज ललित नेत्रालय एंड हास्पिटल के एमडी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर   अंकित राज सिंह ने बताया कि उनके इस हास्पिटल में आंखों से संबंधित सभी प्रकार की जांच व उसके इलाज की सुविधा उपलब्ध है जैसे मोतियाबिंद सर्जरी रोबोटिक लेजर विधि द्वारा बिना ...

बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन ने सीडॉट परिसर में किया प्रदर्शन

Image
          आजमगढ़। अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन आजमगढ़ के बैनर तले मंगलवार को सहायक जिला सचिव पंचानन्द राय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सीडॉट परिसर में प्रदर्शन किया।यूनियन के सहायक सचिव पंचानन्द राय ने कहाकि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करें। हर महीने की अंतिम तिथि को वेतन का भुगतान। तीसरा वेतन संशोधन और वेतन संशोधन से अलग करके 15प्रतिशत फिटमेंट के साथ पेंशन संशोधन। ठेका कर्मियों के वेतन बकाया का तत्काल भुगतान करें। सीधे भर्ती किए गए कर्मचारियों को 30 प्रतिशत अधिवर्षता लाभ। विभिन्न एलआईसीई तुरंत आयोजित करें। स्थगन की समस्या को हल करने के लिए एक नई पदोन्नति नीति लागू करें। पुनर्गठन के नाम पर पदों को कम न करें। सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मेडिकल बिलों को अविलंब निपटाएं। दिहाड़ी मजदूरों के लिए 7वीं सीपीसी-7वां वेतनमान लागू करें। डीआर जेई और अन्य कर्मचारियों के नियम 8 तबादलों का निपटारा करें। बीएसएनएल प्रबंधन समिति द्वारा पहले ही अनुमोदित किया गया ई-1 वेतनमान नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए लागू करें। छंटनी किए गए ठेका...

हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए आचार्य चन्द्रबली पान्डेय आजीवन संघर्ष किया-प्रभुनारायण पाण्डेय ‘प्रेमी’

Image
          आजमगढ़। श्री चन्द्रबली पाण्डेय स्मृति समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर मड़या स्थित वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ तिवारी के आवास पर मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आचार्य चन्द्रबली पाण्डेय के चित्र पर माला पहनाकर कर उन्हे नमन किया गया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए साहित्यकार व समिति के महामंत्री प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी ने कहाकि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए आचार्य चन्द्रबली पान्डेय आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होने तसव्वुफ अथवा सूफीमत शोध ग्रंथ पर पी.एच.डी. हिन्दी के माध्यम से करना चाहते थे। लेकिन विश्वविद्यालय ने हिन्दी में अनुमति नहीं दिया। अमरनाथ तिवारी ने कहाकि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।           इस अवसर पर गीतकार सुरेन्द्र सिंह चांस, संजय कुमार पाण्डेय, निशीथ रंजन तिवारी, बीडी कुमार, वीरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।