गायत्री प्रोजेक्ट प्रशासन पड़ रहा है भारी, टूटी सड़कों को लेकर जनता परेशान
आजमगढ़। सड़कों पर गिट्टी डालकर समतलीकरण कर ठेकेदार लापता हो गए बरसात के इस समय बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हुई बिंद्रा बाजार मोहम्मदपुर आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित है बिंद्राबाज़ार व मुहम्मदपुर बाजार वासियों की हालत और भी खराब होती चली जा रही है सड़कों के दुरुस्त ना होने से बाहरी लोगों का आवागमन बंद हो गया वहीं सरकारी बसें व आम गाड़ियां भी इस सड़क पर नहीं चल पा रही हैं ज्यादातर लोग अर्ध निर्मित बाईपास से गुजर जा रहे हैं , हद तो तब हो गई की बाईपास बनाने के चक्कर में बिंद्रा बाजार आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग को ही बंद करके रख दिया गया ना तो इसका कोई ऑप्शन बनाया गया की गाड़ियां किधर से जाएंगे पिछले एक हफ्ते से बंद इस मार्ग पर आवागमन करने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है बाजार के लोगों को भी बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढना पड़ रहा है ।
वही गायत्री प्रोजेक्ट के लोगों की लापरवाही का दुष्परिणाम यह रहा कि इनकी गाड़ियां बिंद्रा बाजार से लोडेड सामानों को ले जाने सेजो सड़कें टूट गई और इस पर उनका कोई काम नहीं हुआ जिससे कि बाजार के लोगों ने उच्च अधिकारियों को इस बात से अवगत भी कराया था लेकिन न जाने कौन सा ऐसा कारण है जो गायत्री प्रोजेक्ट प्रशासन पर इतना भारी पड़ रहा है इस सड़क का मुआयना लगभग एक वर्ष पूर्व आज़मगढ़ कमिश्नर आजमगढ़ द्वारा भी दौरा किया गया था लेकिन हालत वही की वही रह गई क्षेत्र के लोगों में प्रमोद, शिवप्रसाद, शिव प्रकाश बबलू ,देवेश ,राजू चौरसिया रविंद्र गुप्ता ,शाहबाज ,सफीक ,अशरफ जमा ,महमूद आज सभी लोगों ने उच्च अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया है जिससे कि इन सड़कों पर आवागमन चले और सड़कों पर स्थित दुकानें व व्यापारियों को कुछ इसका लाभ मिल सके।
Comments
Post a Comment