हत्या में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार


        आजमगढ़। दिनांक 10.09.21 को वादी श्री अनवारुल पुत्र मो0 उस्मान निवासी मिर्चा त्रिमुहानी थाना निजामाबाद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर दिए की स्वंय के भतीजा मो0 आजम को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 167/21 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा हत्या के अभियोग के सफल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह व सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक- 14/15-09-2021 को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मु0अ0सं0- 167/21 धारा 302 भादवि सें सम्बन्धित अभियुक्तो की तलाशी हेतु क्षेत्र में अभियुक्त मो0 फैसल पुत्र मो0 अनवर आलम निवासी मुहल्ला फरहाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ को सर्विलांस टीम की सहयोग से अभियुक्त उपरोक्त को शेरपुर तिराहा से करीब 13.25 बजे गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त गमछा व मृतक आजम का मोबाईल अभियुक्तों की निशानदेहीं पर बरामद किया गया तथा घटना मे अभियुक्त द्वारा उसके मित्र मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद रफी व मो0 जुल्करनैन पुत्र लईक अहमद समस्त निवासी मुहल्ला फरहाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ को भी अभियुक्त बताया गया। जिनको मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 21.45 बजे फरिहा चौराहे से गिरफ्तार कर चालान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या