बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन ने सीडॉट परिसर में किया प्रदर्शन


        आजमगढ़। अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन आजमगढ़ के बैनर तले मंगलवार को सहायक जिला सचिव पंचानन्द राय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सीडॉट परिसर में प्रदर्शन किया।यूनियन के सहायक सचिव पंचानन्द राय ने कहाकि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करें। हर महीने की अंतिम तिथि को वेतन का भुगतान। तीसरा वेतन संशोधन और वेतन संशोधन से अलग करके 15प्रतिशत फिटमेंट के साथ पेंशन संशोधन। ठेका कर्मियों के वेतन बकाया का तत्काल भुगतान करें। सीधे भर्ती किए गए कर्मचारियों को 30 प्रतिशत अधिवर्षता लाभ। विभिन्न एलआईसीई तुरंत आयोजित करें। स्थगन की समस्या को हल करने के लिए एक नई पदोन्नति नीति लागू करें। पुनर्गठन के नाम पर पदों को कम न करें। सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मेडिकल बिलों को अविलंब निपटाएं। दिहाड़ी मजदूरों के लिए 7वीं सीपीसी-7वां वेतनमान लागू करें। डीआर जेई और अन्य कर्मचारियों के नियम 8 तबादलों का निपटारा करें। बीएसएनएल प्रबंधन समिति द्वारा पहले ही अनुमोदित किया गया ई-1 वेतनमान नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए लागू करें। छंटनी किए गए ठेका कर्मियों को फिर से शामिल करें।
        प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रशांत यादव, संतोष सिंह, सुनील चौहान, अजय राय, सुनील उपाध्याय, परमेश्वर, किस्मती देवी, मुनीलाल यादव, सुनील सिंह, अशोक यादव, वैभव सिंह, शिव शंकर मौर्य, तौफीक आलम, महेश राम, सादिक अली, अविनाश इतियाद लोग शामिल रहें

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या