Posts

किसानों की फसल खा जा रहे हैं आवारा पशु, किसान बेहाल

Image
          आजमगढ़ । जनपद में लगातार आवारा पशुओं से किसानों का बुरा हाल हो गया है और लगातार शिकायत के बावजूद भी शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना बैठे हैं ताजा मामला आजमगढ़ जनपद के धनहुवा ब्लॉक जहानागंज राधिका देवी का  4 बीघा धान पूरे पशु खा गए जिससे किसानों में भारी रोष है। गांव लोगों द्वारा  अधिकारियों से  कई बार शिकायत किया गया मुख्यमंत्री के 1076 नंबर पर भी शिकायत किया गया केवल उधर से फोन आता है  कि आपका समस्या हल हुआ कि नहीं और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिससे किसान बहुत परेशान है ।          धनहुवा गांव में में राधिका देवी और अन्य  किसानों का 4 बीघा धान सब पशु खा गए हैं जिससे किसान बहुत चिंतित हैं अगर सरकारी अधिकारी इस पशुओं को नहीं पकड़ते हैं मैं तो किसान पुनः   मुख्यमंत्री जी शिकायतकरने को बाध्य हो जायेंगेे।  किसान श्री सूर्य कुमार सिंह निवास यादव महेंद्रगढ़ गॉड धर्मेंद्र सिंह देवेश सिंह डंपी सिंह राम जन्म पासवान सूर्यनाथ सिंह आकाश सिंह गुड्डू मनोज बुधीराम आदि...

जनपद वासियों को आंखों के पर्दे से लेकर रेटिना की गंभीर समस्याओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा-डॉ सोनाली राज

Image
             आजमगढ़ । जनपद वासियों को अब आंख से संबंधित किसी भी गंभीर रोगों के इलाज के लिए अब महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। शहर के रैदोपुर स्थित राज ललित नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में वाराणसी में अपनी सेवाएं दे रही गोल्ड मेडलिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सोनाली राज सिंह अपनी सेवाएं दे रही हैं डॉ सोनाली राज सिंह ने बताया कि जनपद वासियों को आंखों के पर्दे से लेकर रेटिना की गंभीर समस्याओं के लिए बाहर जाना पड़ता था।                उसके लिए अब उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब उनको यह फैसिलिटी राज ललित नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में मिलेगी। अभी वह महीने में 1 दिन यहां अपनी सेवा दे रही हैं जल्दी या आंखों के पर्दे के ऑपरेशन की भी सुविधा जनपद वासियों को मिल जाएगी। वही राज ललित नेत्रालय एंड हास्पिटल के एमडी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर   अंकित राज सिंह ने बताया कि उनके इस हास्पिटल में आंखों से संबंधित सभी प्रकार की जांच व उसके इलाज की सुविधा उपलब्ध है जैसे मोतियाबिंद सर्जरी रोबोटिक लेजर विधि द्वारा बिना ...

बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन ने सीडॉट परिसर में किया प्रदर्शन

Image
          आजमगढ़। अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन आजमगढ़ के बैनर तले मंगलवार को सहायक जिला सचिव पंचानन्द राय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सीडॉट परिसर में प्रदर्शन किया।यूनियन के सहायक सचिव पंचानन्द राय ने कहाकि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करें। हर महीने की अंतिम तिथि को वेतन का भुगतान। तीसरा वेतन संशोधन और वेतन संशोधन से अलग करके 15प्रतिशत फिटमेंट के साथ पेंशन संशोधन। ठेका कर्मियों के वेतन बकाया का तत्काल भुगतान करें। सीधे भर्ती किए गए कर्मचारियों को 30 प्रतिशत अधिवर्षता लाभ। विभिन्न एलआईसीई तुरंत आयोजित करें। स्थगन की समस्या को हल करने के लिए एक नई पदोन्नति नीति लागू करें। पुनर्गठन के नाम पर पदों को कम न करें। सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मेडिकल बिलों को अविलंब निपटाएं। दिहाड़ी मजदूरों के लिए 7वीं सीपीसी-7वां वेतनमान लागू करें। डीआर जेई और अन्य कर्मचारियों के नियम 8 तबादलों का निपटारा करें। बीएसएनएल प्रबंधन समिति द्वारा पहले ही अनुमोदित किया गया ई-1 वेतनमान नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए लागू करें। छंटनी किए गए ठेका...

हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए आचार्य चन्द्रबली पान्डेय आजीवन संघर्ष किया-प्रभुनारायण पाण्डेय ‘प्रेमी’

Image
          आजमगढ़। श्री चन्द्रबली पाण्डेय स्मृति समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर मड़या स्थित वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ तिवारी के आवास पर मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आचार्य चन्द्रबली पाण्डेय के चित्र पर माला पहनाकर कर उन्हे नमन किया गया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए साहित्यकार व समिति के महामंत्री प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी ने कहाकि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए आचार्य चन्द्रबली पान्डेय आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होने तसव्वुफ अथवा सूफीमत शोध ग्रंथ पर पी.एच.डी. हिन्दी के माध्यम से करना चाहते थे। लेकिन विश्वविद्यालय ने हिन्दी में अनुमति नहीं दिया। अमरनाथ तिवारी ने कहाकि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।           इस अवसर पर गीतकार सुरेन्द्र सिंह चांस, संजय कुमार पाण्डेय, निशीथ रंजन तिवारी, बीडी कुमार, वीरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन सम्पन्न

Image
               आज़मगढ़। यूबीआई के जयरामपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख अधिकारी मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर पहुंचे श्री शर्मा ने कहा कि यूबीआई जनपद की अग्रणी बैंक है, ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिले इसीलिए इस ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र के लोगों के लिए यह केंद्र मिशाल बनेगा।केंद्र के संचालक विजय कुमार ने लोगां से अपील किया कि यूबीआई द्वारा मिल रहे सभी योजनाओं का लाभ इस केंद्र से मिलेगा, उन्होंने केंद्र पर पहुंचकर लाभ उठाने की अपील किया।           इस अवसर पर आशीष त्रिपाठी जोनल मैनेजर, शिवम श्रीवास्तव, जयप्रकाश दूबे, ओम अग्रवाल, पियूष श्रीवास्तव, परविन्द श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

प्रयास के प्रयास से घूसखोर ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा

Image
          आजमगढ़। भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाली सामाजिक संगठन प्रयास की मदद से मंगलवार को एक और घूसखोर ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा। अजमतगढ़ ब्लाक में तैनात घूसखोर सेक्रेटरी श्रीराम पुत्र मल्लू राम प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प व सामुदायिक शौचालय के अवशेष भुगतान किये जाने को लेकर दस हजार रूपये रिश्वत मांगा था। उसे पकड़कर एंटी करप्शन की टीम जीयनपुर कोतवाली लायी जहां आवश्यक कार्यवाही चल रही है।सगड़ी तहसील क्षेत्र के पुरूषोत्तपुर कैथोली गांव निवासी पूर्व प्रधानपति अवधेश गौतम का अवशेष भुगतान को लेकर कई बार दौड़ाया जा रहा था। अवशेष भुगतान किये जाने के नाम पर पूर्व प्रधानपति से 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग किया। रिश्वत की मांग करने के बाद पीड़ित अवधेश गौतम ने बीते शुक्रवार को प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह से मुलाकात की। इसके बाद पीड़ित और प्रयास अध्यक्ष रणजीत गोरखपुर स्थित एंटी करप्शन कार्यालय पहुंचे। मंगलवार को एंटी करप्शन के निरीक्षक रामधारी मिश्र के नेतृत्व में टीम जिलाधिकारी से मिली। इसके बाद पीडब्ल्य...

पलटन राम बने बसपा के जिला सचिव

Image
          आजमगढ़ । नौ अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले कांशी राम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक सीमा हास्पिटल के सभागार में हुई। मुख्य अतिथि अतरौलिया विधानसभा प्रभारी डा. सरोज पांडेय व विशिष्ट अतिथि अमरनाथ बौद्ध तथा अखंड प्रताप सिंह रहे। अध्यक्षता मंगलदेव व संचालन डा. ओमप्रकाश राजभर ने किया। मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं से बड़ी से बड़ी संख्या में नौ अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने की अपील की। उन्होंने पार्टी संगठन के निर्देश पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पलटन राम को जिला सचिव बनाने की घोषणा किया।