किसानों की फसल खा जा रहे हैं आवारा पशु, किसान बेहाल
आजमगढ़ । जनपद में लगातार आवारा पशुओं से किसानों का बुरा हाल हो गया है और लगातार शिकायत के बावजूद भी शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना बैठे हैं ताजा मामला आजमगढ़ जनपद के धनहुवा ब्लॉक जहानागंज राधिका देवी का 4 बीघा धान पूरे पशु खा गए जिससे किसानों में भारी रोष है। गांव लोगों द्वारा अधिकारियों से कई बार शिकायत किया गया मुख्यमंत्री के 1076 नंबर पर भी शिकायत किया गया केवल उधर से फोन आता है कि आपका समस्या हल हुआ कि नहीं और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिससे किसान बहुत परेशान है । धनहुवा गांव में में राधिका देवी और अन्य किसानों का 4 बीघा धान सब पशु खा गए हैं जिससे किसान बहुत चिंतित हैं अगर सरकारी अधिकारी इस पशुओं को नहीं पकड़ते हैं मैं तो किसान पुनः मुख्यमंत्री जी शिकायतकरने को बाध्य हो जायेंगेे। किसान श्री सूर्य कुमार सिंह निवास यादव महेंद्रगढ़ गॉड धर्मेंद्र सिंह देवेश सिंह डंपी सिंह राम जन्म पासवान सूर्यनाथ सिंह आकाश सिंह गुड्डू मनोज बुधीराम आदि...