ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन सम्पन्न
आज़मगढ़। यूबीआई के जयरामपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख अधिकारी मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर पहुंचे श्री शर्मा ने कहा कि यूबीआई जनपद की अग्रणी बैंक है, ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिले इसीलिए इस ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र के लोगों के लिए यह केंद्र मिशाल बनेगा।केंद्र के संचालक विजय कुमार ने लोगां से अपील किया कि यूबीआई द्वारा मिल रहे सभी योजनाओं का लाभ इस केंद्र से मिलेगा, उन्होंने केंद्र पर पहुंचकर लाभ उठाने की अपील किया।
इस अवसर पर आशीष त्रिपाठी जोनल मैनेजर, शिवम श्रीवास्तव, जयप्रकाश दूबे, ओम अग्रवाल, पियूष श्रीवास्तव, परविन्द श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment