Posts

अधिकाधिक संख्या में महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया जाना है-संगम सिंह

Image
          आजमगढ़। उप कृषि निदेशक संगम सिंह ने बताया कि कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु किसान कल्याण मिशन अन्तर्गत प्रदेश में कृषकों/महिलाओं की सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल‘‘ (किसान पाठशाला-5.0) कार्यक्रम का संचालन जनपद में प्रथम माड्यूल दो दिवसीय दिनांक 14 सितम्बर 2021 एवं 15 सितम्बर 2021 तथा दितीय माड्यूल दो दिवसीय दिनांक 20 सितम्बर 2021 एवं 21 सितम्बर 2021 को प्रस्तावित है, जिसमें अधिकाधिक संख्या में महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया जाना है। जनपद की चयनित कुल 205 ग्राम सभाओं में चालू वर्ष 2021-22 में पाठशालाओं का संचालन प्रशिक्षित विभागीय एवं संवर्गीय ट्रेनरों द्वारा प्राथमिक पाठशाला/सार्वजनिक भवन पर अपरान्ह 02ः30 बजे से 05ः30 बजे तक उपरोक्त अंकित तिथियों में किया जायेगा। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि कृषक आय वृद्धि किये जाने हेतु किसान पाठशाला में कृषकों को कोरोना काल में कृषि कार्य को करते समय अपनायी जाने वाली सावधानियां, मृदा स्वास्थ्य, खरीफ फसल प्...

सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के आसपास की सफाई 2 दिन के अंदर सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी

Image
          आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाली जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण किए बिना ऑफिस से नहीं जाएगाl उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त होना चाहिए ।           जिलाधिकारी राजेश कुमार ने यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए दिए l उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उसे तत्काल पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका विवरण कार्यस्थल पर लगाएं । उन्होंने कहा कि यदि कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है तो उसका भी कारण दर्ज करें l जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के आसपास की सफाई 2 दिन के अंदर सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि तत्काल झाड़ी, पोल तथा जर्जर अवस्था में लगी जाली को तत्काल बदल दें l उन्होंने...

पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में दिनांक 11.09.2021 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना बिलरियागंज मय राह द्वारा वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जैगहा बाजार मे मौजूद थे कि मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को प्लास्टिक की पिपिया मे पांच लीटर कच्ची शराब के साथ जगमलपुर मोड़ के पास घेरघार कर समय 14.34 पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते पर अपना नाम हरिश्चन्द्र पुत्र घुरवीनराम निवासी हारीपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया। अभि0 हरिश्चन्द्र से कच्ची शराब रखने का अधिकार पत्र माँगा गया तो अपनी गलती की माँफी मांगने लगा । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है ।

खाद्य तेलों और गैस के दामों में अत्यधिक वृद्धि के कारण लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है-राना खातून

Image
          आजमगढ़। मिशन उत्तर प्रदेश 2022 को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर को हर गांव कांग्रेस अभियान के तहत सोमवार को कांग्रेस नेत्री राना खातून के नेतृत्व में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के लाटघाट, मिश्रपुर , मोतीपुर, नरहन खास, बेलसर मोहम्मदपुर, दिलशादपुर, अजगरा, भटौली ईब्राहिमपुर ग्राम पंचायत में कांग्रेस पार्टी की ग्राम कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अभिजीत सिंह, श्रीराम यादव , हीरा शर्मा, पप्पू राम, राजू गौड़, सत्येंद्र विश्वकर्मा जितेंद्र कुमार ,अनूप मौर्या सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेसी की सदस्यता ली।           कांग्रेस नेत्री राना खातून ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में हर गांव कांग्रेस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम कमेटी का गठन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 सितंबर से प्रारंभ है जो 22 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि वह सगड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर ग्राम कमेटी का गठ...

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा आज़मगढ़ के जिला अध्यक्ष बने इस्माईल फारूकी, कार्यकर्त्ताओं में हर्ष।

Image
आजमगढ़ । विधान सभा क्षेत्र मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा सराय निवासी एवं पूर्व प्रधान इस्माईल फारूकी को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने शुक्रवार को आज़मगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। यह खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी। बधाई मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।   जिलाध्यक्ष से पहले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रहे चुके हैं। इस्माईल फारूकी ने कहा कि मुझे अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली है ।उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा। संगठन और मजबूत होगा। पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने का मौका दिया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी और फिर प्रदेश हमारी सरकार बनेगी।जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय,नसीरूद्दीन अंसारी,           बृजेश यादव, रवि शंकर तिवारी, भजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल राय, वरुण राय, नायाब आज़मी, परवेज आज़मी, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अलीम, असम नसीम, सौदागर भारती, बबिता, इं...

ढ़ाबा संचालक पर फायर व जानलेवा हमला

Image
          आजमगढ। जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना अहिरौला बाईपास के समीप स्थित ढ़ाबा संचालक पर फायर व उसके पिता कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर फरार होने वाले तीन बदमाशों को अहिरौला पुलिस ने गुरुवार की सुबह फुलवरिया तिराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया पूरा मामला अहिरौला थाना क्षेत्र के हांसापुर कला गांव निवासी श्री कृष्णा यादव पुत्र राजेंद्र यादव की अहिरौला बाईपास पर ढ़ाबा स्थित है चार सितंबर की रात को लगभग नौ बजे चार पहिया वाहन से चार युवक ढ़ाबे पर आये वे भोजन करके जब जाने लगे तो ढ़ाबा संचालक ने उनसे रूपयें मांगा जिससे नाराज होकर मनबढ़ो ने ढाबे पर रखे कुर्सी मेज खाद्य सामग्री को क्षति पहुंचाने लगे जब ढ़ाबा संचालक ने प्रतिरोध किया तो मनबढ़ो ने जान से मारने के नियत से उसके ऊपर फायर कर दिए गोली बगल से निकल जाने की वजह से वह बच गए बीच बचाव के लिए ढ़ाबा संचालक के पिता राजेंद्र यादव व उसके कर्मचारी मिश्रीलाल व रामजनम आए तो मनबढ़ो ने लाठी से उन्हें भी मार-पीट कर घायल कर दिया पीड़ित ढ़ाबा स...

गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तकता के साथ एहतियात बरतें-डा. खुशबू सिंह

Image
          आजमगढ़। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क कैम्प का आयोजन नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक चला जिसमे 55 महिलाओं को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित किया गया।           रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा खुशबू सिंह ने कहा कि वर्तमान में मौसम तेजी से बदल रहा है, ऐसे में गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तकता के साथ एहतियात बरतें। रमा परिवार सभी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अन्य महिलाओं से अपील किया कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाये ताकि जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक डा अमित सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूर्वांचल के लोगो तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। लम्बे समय समय से प्रत्येक माह के 9 तिथि में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ...