भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा आज़मगढ़ के जिला अध्यक्ष बने इस्माईल फारूकी, कार्यकर्त्ताओं में हर्ष।


आजमगढ़ । विधान सभा क्षेत्र मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा सराय निवासी एवं पूर्व प्रधान इस्माईल फारूकी को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने शुक्रवार को आज़मगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। यह खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी।
बधाई मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। जिलाध्यक्ष से पहले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रहे चुके हैं। इस्माईल फारूकी ने कहा कि मुझे अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली है ।उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा। संगठन और मजबूत होगा। पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने का मौका दिया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी और फिर प्रदेश हमारी सरकार बनेगी।जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय,नसीरूद्दीन अंसारी,
        बृजेश यादव, रवि शंकर तिवारी, भजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल राय, वरुण राय, नायाब आज़मी, परवेज आज़मी, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अलीम, असम नसीम, सौदागर भारती, बबिता, इंद्रेश चौहान साहित अन्य लोग रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या