खाद्य तेलों और गैस के दामों में अत्यधिक वृद्धि के कारण लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है-राना खातून


        आजमगढ़। मिशन उत्तर प्रदेश 2022 को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर को हर गांव कांग्रेस अभियान के तहत सोमवार को कांग्रेस नेत्री राना खातून के नेतृत्व में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के लाटघाट, मिश्रपुर , मोतीपुर, नरहन खास, बेलसर मोहम्मदपुर, दिलशादपुर, अजगरा, भटौली ईब्राहिमपुर ग्राम पंचायत में कांग्रेस पार्टी की ग्राम कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अभिजीत सिंह, श्रीराम यादव , हीरा शर्मा, पप्पू राम, राजू गौड़, सत्येंद्र विश्वकर्मा जितेंद्र कुमार ,अनूप मौर्या सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेसी की सदस्यता ली।
        कांग्रेस नेत्री राना खातून ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में हर गांव कांग्रेस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम कमेटी का गठन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 सितंबर से प्रारंभ है जो 22 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि वह सगड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर ग्राम कमेटी का गठन कर रही है इस दौरान लोगों से बातचीत करने का मौका भी मिल रहा है उन्होंने बताया कि लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं, खाद्य तेलों और गैस के दामों में अत्यधिक वृद्धि के कारण लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई के जरिए गरीबों को और गरीब बनाने में लगी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या