आजमगढ़ । गैंगस्टर के मुकदमे में फरार सूदखोर अरुण यादव पर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करने के साथ ही शिकंजा कसने में लग गयी है। तहसीलदार की मौजूदगी में पांच ट्रक व एक बोलेरो कुर्क कर लिया। इस प्रकार अरुण की कुर्क की गई अब तक 10 वाहनों की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 17 लाख 61 हजार रुपये तक जा पहुंची है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव निवासी अरुण यादव सूद का अवैध रूप से कारोबार करता है। उसके ऊपर इलाके के दर्जनों लोगों को सूद पर रुपये देकर उनकी जमीन व मकान जबरन बैनामा कराने का आरोप है। आरोपित अरुण से पीड़ित लगभग तीन दर्जन लोगों ने कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीक एसपी बबलू कुमार से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र दिया था। उसके बाद पुलिस ने बबलू के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अरुण यादव के खिलाफ गैंगस्टर की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसकी चल-संपत्ति को कुर्क करने कवायद शुरू कर दी। ...
Posts
कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्ग ने आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाई-ओमप्रकाश यादव
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के द्वारा आरटीआई विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला व ब्लाक के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पार्टी कार्यालय पर रविवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया।स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहाकि पिछड़ा वर्ग चौपाल के माध्यम से दो सौ पिछड़े वर्ग बाहुल्य गांवों का चयन कर चौपाल कार्यक्रम करना है। पिछड़े वर्ग का उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव में चौपाल में उपस्थित सम्मानितजनों को सर्वसम्माति से गांव का अध्यक्ष चुना जाय जिससे कांग्रेस पार्टी के नीतियों का जनमानस के मानस पटल पर स्थापित किया जा सकें। कांग्रेस की स्थापना ही स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुत्व के आधारभूत सिद्धान्तो पर हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्ग के खुशहाली, सम्पन्नता, न्याय, शैक्षणिक विकास सामाजिक राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाई गई थी। आरटीआई विभाग के प्रांतीय प्रांतीय महासचिव ...
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के द्वारा आरटीआई विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला व ब्लाक के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पार्टी कार्यालय पर रविवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहाकि पिछड़ा वर्ग चौपाल के माध्यम से दो सौ पिछड़े वर्ग बाहुल्य गांवों का चयन कर चौपाल कार्यक्रम करना है। पिछड़े वर्ग का उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव में चौपाल में उपस्थित सम्मानितजनों को सर्वसम्माति से गांव का अध्यक्ष चुना जाय जिससे कांग्रेस पार्टी के नीतियों का जनमानस के मानस पटल पर स्थापित किया जा सकें। कांग्रेस की स्थापना ही स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुत्व के आधारभूत सिद्धान्तो पर हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्ग के खुशहाली, सम्पन्नता, न्याय, शैक्षणिक विकास सामाजिक राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाई गई थी। आ...
अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, नगदी भी बरामद
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा नकली, अवैध तथा मिश्रित शराब बरामदगी व गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.21 को उप निरी0 शमशाद अली मय हमराह द्वारा जिवली तिराहा पहुचे जहाँ आबकारी विभाग के आबकारी सिपाही धीरज कुमार सिंह व सिपाही अखिलेश कुमार मिले जिन्हे लेकर जिवली तिराहे पर बातचीत हो रही थी की मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि गोडहरा मोड जिवली के वंशराज सोनकर व उसकी पत्नी मीरा देवी व भाई सभाजीत सोनकर अपने घर मे रखकर कच्ची व देशी पौवा की शराब बेचने का काम कर रहे है सूचना पर विश्वास करके आबकारी सिपाहियों को भी साथ लेकर उप नि0 मय फोर्स मय मुखबिर बताये स्थान की तरफ रास्ते से कुछ दूर चलने के बाद जिवली- देवगाँव रोड पर मुखबिर ने एक मकान की तरफ इशारा करके बताया कि इसी मकान में शराब बेची जा रही है। मुखबिर चला गया । तब उसी मकान के सामने सरकारी गाड़ी खड़ी करके दबिश दी गई तो एक आदमी निकलकर पीछे की तरफ से भागने में सफल रहा तथा कमरे के अन्दर एक महिला तथा दूसरे कमरे के अन्दर एक व्यक्ति मिले । महिला के पास से 22 पौवा देशी ...
जानलेवा हमले में आरोपित एक अभियुक्त गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। दिनांक 08.06.2021 को श्री गुलाव चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 सुमेरे साकिन मौना थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बावत अभियुक्तगण किशन कुमार पुत्र भूपचन्द राय व उसके अन्य दो साथी नाम पता अज्ञात द्वारा खुद को व खुद की पत्नी को गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुस कर मारना पीटना व घर मे रखा समान तोड़ देने व अभि0 किशन कुमार राय उपरोक्त द्वारा वादी के कनपटी पर कट्टा सटाकर फायर कर देना, गोली मिस कर जाना जिसका निशाना प्रार्थी के कनपटी पर था व जाते जाते जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किये थे कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87ध्2021 धारा 307ध्323ध्452ध्504ध्506ध्427 भादवि बनाम किशन कुमार पुत्र भूपचन्द राय सा0 मौना थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ व दो साथी नाम पता अज्ञात बतफ्तीशी उ0नि0 शिवभंजन प्रसाद के पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस ग्रामीण व...
लड़की को बहला-फूसलाकर भगा ले जाने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। दिनांक 15.03.2021 को वादी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उपस्थित थाना कार्यालय आकर लिखित तहरीर दिया कि अभियुक्त अफरोज पुत्र निजामुद्दीन निवासी कनैला थाना जहानागंज आजमगढ द्वारा मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय मे मु0अ0स0 0052/2021 धारा 363/366 बनाम अफरोज पुत्र निजामुद्दीन निवासी कनैला थाना जहानागंज आजमगढ आदि 7 नफर के पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षणे मे वाछित अभियुक्तो की गिरफ्तरी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे मु0अ0स0 52/2021 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण 1. गोलू उर्फ सद्दाम निवासी बहरतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ 2. रिजवाना पत्नी निजामुद्दीन ग्राम कनैला थाना जहानागंज आजमगढ को अभियुक्त के घर से समय करीब 9.10 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
छेड़खानी का वॉछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में आवेदिका ने आरोप लगाया था कि वह घर मे अकेले थी कि अभियुक्त राशिद नशे की हालत मे घर मे घुस आया और प्रार्थिनी के साथ छेड़खानी करने लगा ,प्रार्थिनी के विरोध करने पर प्रार्थिनी को गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगा । प्रार्थिनी के शोर करने पर अभियुक्त राशिद के भाई इम्तियाज व संजय एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य घर मे घुस आये और प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गाली देते हुये मारने पीटने लगे और कहने लगे कि साली इस तरह से शोर करती है इसे जान से मार डालो । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना मुबारकपुर पुलिस टीम के द्वारा उक्त अभियोग के वॉछ...