अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, नगदी भी बरामद
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा नकली, अवैध तथा मिश्रित शराब बरामदगी व गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.21 को उप निरी0 शमशाद अली मय हमराह द्वारा जिवली तिराहा पहुचे जहाँ आबकारी विभाग के आबकारी सिपाही धीरज कुमार सिंह व सिपाही अखिलेश कुमार मिले जिन्हे लेकर जिवली तिराहे पर बातचीत हो रही थी की मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि गोडहरा मोड जिवली के वंशराज सोनकर व उसकी पत्नी मीरा देवी व भाई सभाजीत सोनकर अपने घर मे रखकर कच्ची व देशी पौवा की शराब बेचने का काम कर रहे है सूचना पर विश्वास करके आबकारी सिपाहियों को भी साथ लेकर उप नि0 मय फोर्स मय मुखबिर बताये स्थान की तरफ रास्ते से कुछ दूर चलने के बाद जिवली- देवगाँव रोड पर मुखबिर ने एक मकान की तरफ इशारा करके बताया कि इसी मकान में शराब बेची जा रही है। मुखबिर चला गया । तब उसी मकान के सामने सरकारी गाड़ी खड़ी करके दबिश दी गई तो एक आदमी निकलकर पीछे की तरफ से भागने में सफल रहा तथा कमरे के अन्दर एक महिला तथा दूसरे कमरे के अन्दर एक व्यक्ति मिले । महिला के पास से 22 पौवा देशी शराब प्रत्येक पर बुलेट नं0-1 लिखा है मिले। महिला का नाम पता पूंछा तो अपना नाम मीरा देवी w/o बंश राज सोनकर निवासी जिवली (गोड़हरा रोड) थाना बरदह आजमगढ़ बताया गया व्यक्ति के पास से एक जरीकेन सफेद में करीब 09 लीटर द्रव्य पाया गया , जरीकेन का ढक्कन खोलकर स्वयं सूंघा तथा हमराह कर्म0गण के सुंघाया तो कच्ची शराब की गन्ध आ रही है। इसी व्यक्ति से नाम पता पूछाँ तो अपना नाम सभाजीत सोनकर पुत्र राम चरित्र सोनकर नि0 जिवली(गोड़हरा रोड) थाना बरदह आजमगढ़ बताया । महि0 आरक्षी मीना द्विवेदी द्वारा पकड़ी महिला की तलाशी लिवाई गयी तो इसके पास से 500-500 के 12 नोट दो-दो सौ के 02 नोट, सौ-सौ के 09 नोट, पचास-पचास के 08 नोट बरमद हुए तथा पकड़े व्यक्ति की जामा तलाशी से शर्ट की जेब से पचास- पचास के 08 नोट बरामद हुए । शऱाब रखने का लाईसेन्स तलब किया तो दोनो मफी मांगने लगे। भागे व्यक्ति का नाम पूँछा तो इन्होने भागे व्यक्ति का नाम वंश राज सोनकर पुत्र राम चरित्र सोनकर नि0 जिवली(गोड़हरा रोड) थाना बरदह जनपद आजमगढ़ बताया । उपरोक्त तीनों का जुर्म,धारा -60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत आता है। अतः कारण जुर्म धारा 60 आबकारी अधि0 बताकर गिरफ्तार शुदा महिला तथा पुरुष, दोनो के समय करीब 07.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त/ अभियक्ता को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment