जानलेवा हमले में आरोपित एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 08.06.2021 को श्री गुलाव चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 सुमेरे साकिन मौना थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बावत अभियुक्तगण किशन कुमार पुत्र भूपचन्द राय व उसके अन्य दो साथी नाम पता अज्ञात द्वारा खुद को व खुद की पत्नी को गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुस कर मारना पीटना व घर मे रखा समान तोड़ देने व अभि0 किशन कुमार राय उपरोक्त द्वारा वादी के कनपटी पर कट्टा सटाकर फायर कर देना, गोली मिस कर जाना जिसका निशाना प्रार्थी के कनपटी पर था व जाते जाते जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किये थे कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87ध्2021 धारा 307ध्323ध्452ध्504ध्506ध्427 भादवि बनाम किशन कुमार पुत्र भूपचन्द राय सा0 मौना थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ व दो साथी नाम पता अज्ञात बतफ्तीशी उ0नि0 शिवभंजन प्रसाद के पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह थाना फूलपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.06.2021 को उ0नि0 शिवभंजन प्रसाद मय हमराह द्वारा दुर्वासा मन्दीर तिराहा से मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभि0 किशन कुमार राय पुत्र भूपचन्द राय साकिन मौना थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 10.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया
Comments
Post a Comment