आमजन को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए आगे आयी रेडक्रास सोसाइटी
इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ रेडक्रास सोसाइटी खड़ी है - कल्पनाथ सिंह आजमगढ़। वैश्विक महामारी में आमजन को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी की प्रदेश इकाई आगे आयी है। गुरूवार को प्रदेश रेडक्रास सोसाइटी द्वारा भेजे कोविड -19 का सामान ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , मास्क , मेडिकल गाउन, साबुन, प्लस ऑक्सीमिटर, सेनेटाइजर रेडक्रास सोसाइटी आजमगढ़ द्वारा प्रातः 7 वजे प्राप्त किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संरक्षक सदस्य उमेश सिंह ने बताया कि उक्त आवश्यक संसाधनों का लाभ निर्धन परिवारों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में रेडक्रास सोसाइटी की कार्यकारिणी के बैठक होगी और जिसके उपरांत योजनाबद्ध तरीके से निर्धन परिवारों तक कोविड -19 का सामान जिसमे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , मास्क , मेडिकल गाउन, साबुन, प्लस ऑक्सीमिटर, सेनेटाइजर आदि निशुल्क वितरित कराया जायेगा। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाकर मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग करना आवश्यक है। इस तीनों मह...