आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 107 की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के 107 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रविवार को सभी सेक्टर स्तर पर हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर जाकर सेवा के कार्य करेंगे। जिसमें मास्क सेनेटाइजर वितरण के अलावा लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
रक्तदान करनेवालों में प्रवेश सरोज, हरवंस मिश्रा, रामचन्द्र, अवनीश मिश्रा, राम प्रताप सिंह ,अजीत सिंह, पिंकू राजभर, अजय भारती, शिव गोविन्द उपाध्याय, नवनीत राय, वरुण राय, मनोज कुमार राय, बलवंत सिंह, अमित राय , दिनेश कुमार, अन्जना सिंह, विनय कुमार, प्रशान्त सरोज, मिथिलेश सिंह, सुभम सिंह, राधे मोहन दूबे सहीत 107 लोग सामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या