Posts

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या

Image
               आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास चुनावी रंजिश को लेकर तेरही से लौट रहे युवक की हत्या कर दी गई। गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय। मृतक की पुत्री ने गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हैं।                   मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पट्टी पुरवा निवासी 48 वर्षीय प्रेम सरोज उर्फ प्रदीप पुत्र स्व.चन्नर की बुधवार की शाम गांव में एक तेरही भोज में गया था। गांव के कुछ लोगों ने प्रधानी चुनाव की चर्चा हुई। दूसरे पक्ष के लोगों ने हार जीत व वोट देने को लेकर विवाद हो गया। एक दूसरे ने देख लेने की धमकी दी। गांव के लोगों का कहना है प्रेम सरोज विवाद के बाद बिना खाना खाए ही निकल गया। उसके पिछे विपक्षी भी निकल गए। देर रात तक प्रेम सरोज घर नहीं पहुंचा। काफी देर होने पर प्रेम की पत्नी व बेटी उसे तलाश कर रही थी। गांव के लोगों ने विवाद की जानकारी दी। दोनो महिलाए तलाश कर...

चुनावी रंजिश में पीटकर घायल किया

Image
                   आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव में वोट डालकर लौट रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर छह लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।बरदह थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी लालबहादुर पुत्र कुबेर बीते           19 अप्रैल को मतदान कर ज्यों ही बूथ से बाहर निकले कि चुनावी रंजिश को लेकर उन्हे मार पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर बरदह थाना पुलिस ने धर्मेन्द्र यादव पुत्र राजदेव, शैलेश यादव पुत्र मिठाई, नागेन्द्र यादव पुत्र यदुनाथ, रामअवध पुत्र घमंडी, सर्वेश यादव पुत्र रामअवध व अजीत यादव पुत्र बांकेलाल के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज अभियुक्तों की तलाश में जुट गयी।

अधूरे वेतन समझौते के विरोध में नाबार्ड चेयरमैन को भेजा ज्ञापन

Image
आजमगढ़। भेदभावपूर्ण वेतन पुनरीक्षण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑॅफ आर आर बी यूनियन्स के बैनर तले ग्रामीण बैंक यूनियनों ने नाबार्ड के चेयरमैन जी आर चंटाला को ज्ञापन भेजा। जिसमें वेतन समझौते को शत प्रतिशत लागू करने की मांग की गयी है। बड़ौदा यूपी बैंक अधिकारी एसोसिएशन के महामंत्री सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने बताया कि यूनियनों के विरोध पर वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने वेतन बकाया राशि का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में करने का आदेश तो कर दिया है, किन्तु उसे सीआरएआर से जोड़ा गया है एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में सरकार ग्रामीण बैंक कर्मियों के साथ भेदभाव कर रही है। जिसके खिलाफ देशभर में कार्यरत् 43 ग्रामीण बैंकों की 23 हजार शाखाओं के 1 लाख कर्मचारी और अधिकारी आंदोलन पर है। उन्होने कहाकि उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया था कि जब जब राष्ट्रीयकृत बैंको में वेतन पुनरीक्षण समझौता हो, उसे ग्रामीण बैंकों में भी यथावत् लागू किया जाय। अधिकारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह और बदरे आलम ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीयकृत बैंकों में हुए वेतन समझौते को ग्रामीण बैंकों में अधूरा लागू करने का निर्द...

24 घंटें के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत

Image
आजमगढ़। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बीते 24 घंटें के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छः आजमगढ़ व तीन मऊ जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डाॅक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि जनपद के शहर कोतवाली निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे व 55 वर्षीय शिवानन्द तिवारी की शाम में 5ः05 पर मौत हो गई। इसी क्रम में तरवां थाना क्षेत्र के 68 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार की प्रातः 7ः30 बजे, तहबरपुर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार 6ः15 बजे मौत हुई। इनके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र की 42 वर्षीय ममता निगम की बुधवार की प्रातः 8ः30 बजे, उपजिलाधिकारी सदर के आवासीय कालोनी मोहल्ला रैदोपुर निवासी 67 वर्षीय कमलाशंकर बुधवार की प्रातः 8ः30 बजे मौत हो गयी। दूसरी तरफ मऊ के कोतवाली निवासी 65 वर्षीय अनिल अग्रवाल बुधवार को दिन में 11ः35 बजे, 60 वर्षीय सुषमा तिवारी को बुधवार को 7ः15 बजे, 50 वर्षीय प्रतिमा मांडेय बुधवार की प्रातः 5ः15 बजे मौत हो गयी नोडल अधिकारी डाॅक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत् सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, म...

संघर्षशील मनुष्य के सम्मुख श्रीराम के दिव्यादर्श पावन प्रेरणा के कुंज है-संजय कुमार पांडेय

Image
          आजमगढ़। नगर के गुरूघाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीरामजन्मोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। प्रारम्भ में मंदिर के पुजारी संजय कुमार पांडेय ने वैदिक रीति से श्रीराम जी एवं स्थापित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का पूजन कर आरती की। उपस्थित लोगों ने भये प्रकट कृपाला दीनदयाला भजन का पाठ करते हुए श्रीराम का जयकारा लगाया।             इस अवसर पर श्रीराम जानकी मानस सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने कहाकि श्रीराम भारत संस्कृति के गौरव है। वे अग्नि, सूर्य, चन्द्रमा के उपकारी तत्वों को धारण करके संशयग्रस्त मानव को दायित्व के पद पर अग्रसर होने और लक्ष्य की सिद्धि के लिए सबके भीतर आत्मज्योति होकर निवास करते है। विपरीत परिस्थितियों में आज के संघर्षशील मनुष्य के सम्मुख श्रीराम के दिव्यादर्श पावन प्रेरणा के कुंज है।           इस मौके पर महंथ यदुनाथ पाण्डेय, रविशंकर पाण्डेय, रजनीकांत तिवारी, शुभम पांडेय, अनिल विश्वकर्मा, रामकुमार पांडेय आदि लोगों की उपस्थिति रही।

अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल ने चलाया मास्क चैकिंग अभियान

Image
          आजमगढ़ । आज दिनांक 20.04.2021 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मतपेटिका में पानी डालने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। दिनाँक 19.04.2021 को अराजक तत्वो द्वारा ग्राम सभा सोफीपुर सरुपहा के बूथ सख्या 255, 256,में फर्जी मतदान का आरोप लगा कर अराजकता फैलाने मतदान केन्द्र के अन्दर घूसने का प्रयास करने लगे बूथ पर लगे कर्म0गण द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गेट को धक्का देकर जबरदस्ती खोल कर पुलिसकर्मी को मारने पीटने और मतदान केन्द्र के अन्दर घुस कर मतपेटिका में पानी डाल दिये व मतपत्र का शेष भाग जो मतदान के बाद ब्लाक पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जमा किया जाता है को लूट कर लेकर चले गये । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पीठासीन अधिकारी श्री नासिर अहमद पुत्र अब्दुल हक नि0 बडहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 72/2021 धारा 147/ 323/ 332/ 353/ 427/ 395/ 171F भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम संजय यादव आदि 09 नफर नामजद व 20 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कराया गया है। जिसकी विवेचना उ0नि0 विजयप्रकाश मौर्य द्वारा की जा रही है ।                पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के द्वारा चलाये जा रहे वाछिंत अभिय...