चुनावी रंजिश में पीटकर घायल किया
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव में वोट डालकर लौट रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर छह लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।बरदह थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी लालबहादुर पुत्र कुबेर बीते
19 अप्रैल को मतदान कर ज्यों ही बूथ से बाहर निकले कि चुनावी रंजिश को लेकर उन्हे मार पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर बरदह थाना पुलिस ने धर्मेन्द्र यादव पुत्र राजदेव, शैलेश यादव पुत्र मिठाई, नागेन्द्र यादव पुत्र यदुनाथ, रामअवध पुत्र घमंडी, सर्वेश यादव पुत्र रामअवध व अजीत यादव पुत्र बांकेलाल के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज अभियुक्तों की तलाश में जुट गयी।
Comments
Post a Comment