Posts

बिना मास्क पर कोविड एक्ट के तहत 90 व्यक्तियोँ से 9000 रुपये जुर्माना वसूला गया

Image
100 बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को आवश्यक हिदायत के साथ पुलिस द्वारा अपनी तरफ से मास्क का किया गया  वितरण  आज़मगढ़ । कोरोना वायरस से तेज़ी से फैल रही महामारी की रोकथाम हेतु आज दिनाँक 14/04/2021 को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाने की भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रोडवेज तिराहे पर बिना मास्क के दो पहिया बाइकों पर सवार , तीन पहिया ऑटोरिक्शा चालक व यात्रियों, चार पहिया वाहनों व रोडवेज की बसों में बिना मास्क के सवार यात्रियों की सघनता से चेकिंग की गई। इस दौरान कोविड़ के प्रति जागरूकता करने के साथ ही कई लोगो को पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ द्वारा मास्क भी वितरण किया गया और बिना मास्क लगाए कई लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कोविड एक्ट में जुर्माना भी वसूला गया।              इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसबल के साथ कोतवाली से पहाड़पुर तक पैदल भ्रमणशील होकर सभी दुकानदारों, ग्राहकों व तमाम यात्रियों को कोरोना वायरस से पुनः तेज़ी से फैल रही महामारी से रोकथाम हेतु लाउडहेलर के ...

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ । थाना-महराजगंज आगामी त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वाछित,ईनामिया अभियक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहा रखने व बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 13.04.21 को उ0नि0 सुबोध कुमार मय हमराह द्वारा वांछित,वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था हेतु भैरोदासपुर पुलिया जनपद अम्बेडकरनगर बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त चन्द्रभान यादव पुत्र स्व0 रामफेर यादव साकिन नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम थाना महराजगंज आजमगढ़ को एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 119/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

विवाद कर रहे प्रधान प्रत्याशी व पति प्रधान प्रत्याशी सहित कुल 10 लोग गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह (IPS) द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री निष्ठा तिवारी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधियों की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा मय हमराह कर्म0गण चौकी बलरामपुर द्वारा 03 टाप टेन में चिन्हित अपराधी 1 .महबूब आलम पुत्र मो0 जलील, 2. मो0 ओसामा पुत्र मो0 अलाउद्दीन, 3. अब्दुल बदूद पुत्र मो0 जलील, 4. हिस्ट्रीशीटर टीपू सुल्तान पुत्र महबूब आलम निवासीगण ककरहटा थाना- कोतवाली आजमगढ़ जो शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा आगामी चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करते हुए गड़बड़ी पैदा करने की सम्भावना को देखते हुए 1. वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र कमायन यादव, 2. विनीत यादव पुत्र प्रकाश यादव, 3. विपिन यादव पुत्र लालबहादुर यादव, 4. बजरंगी यादव प...

एससी समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करना घोर निंदनीय व अपमानजनक-ध्रुव कुमार सिंह

Image
               आजमगढ़। आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेत्री सुजाता मण्डल खान द्वारा पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपाई लामबंद हो गये। भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित शिकायती का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा कर कार्यवाही की मांग की गयी।भाजपा जिलाध्यक्ष  ध्रुव    कुमार सिंह ने ज्ञापन में कहाकि पश्चिम बंगाल में इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेत्री सुजाता मण्डल खान एससी समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करना घोर निंदनीय व अपमानजनक है। एससी समुदाय को भिखारी कहना इरादतन अपमानित करने वाला है। उन्होने कहाकि हमारे देश के संविधान में सभी नागरिकों के लिए सामाजिक व आर्थिक न्याय, अवसरों में सामानता व्यक्ति की गरिमा व सम्मान के रक्षा की भावना अंतर्निहित है। संविधानयह संरक्षण देता है कि किसी को अपमानित नहीं किया जा सकें तृणमूल कांग्रेस नेत्री द्वारा एससी समुदाय के लोगों को भिखारी कहा जाना कई प्राविधानों का भी उल्लंघन है। उन्होने कहाकि ऐसा अपमानित किया जाने वाला बयान संविधान के खिला...

सावधान! इस नम्बर से हो रहा है 4 जी टावर का ‘ठगी का व्यापार

Image
               आजमगढ़। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले अब 4जी टावर के नाम पर झांसा दे रहे हैं। ये दो से तीन लोगों को स्थाई नौकरी के साथ मासिक किराया के रूप में मोटी रकम देने का वायदा कर लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस जमा करा रहे हैं। लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। टावर लगवाने के लिए विज्ञापन देकर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। टावर लगवाने के नाम पर नामी कंपनियों लेकर फर्जी कंपनियां अपने बैंक खाते में पैसे जमा करवाकर अब तक कई लोगों को ठग चुकी हैं। एक्सपोज ने लोगों की शिकायत पर मामले की पड़ताल की। इस दौरान टावर लगाने का दावा करने वालों से एक्सपोज टीम के सदस्य ने बातचीत की। इसमें एजेंसियों के कर्मियों ने अकाउंट में रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे जमा कराने की बात कही।कई लोगों ने तो 90 लाख रुपए तक एडवांस देने और एक व्यक्ति  को सरकारी नौकरी देने की बात कही। अचरज की बात तो यह है कि वर्तमान में शहर में किसी भी कंपनी का मोबाइल टावर लगाना प्रतिबंधित है।ये हैं हाइटेक लुटेरे, सब काम फोन और मेल पर टावर लगाने के नाम पर लोगों से पहले तो मोबाइल से मैसे...

अग्नि पीड़ितों की मदद कर रणजीत सिंह बने प्रयास के महानायक

Image
10 कुंतल की राहत सामग्री दाल, सब्जी, तेल, नमक मसाले सहित दवा का किया गया वितरण  आजमगढ़। बीते रविवार को जनपद के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम (उल्टहवा) में भीषण आग लगी की घटना से पूरा गांव तबाह हो गया था दो मासूमों की मृत्यु हो गयी थी, 74 घर पूरी जल गए। तत्कालिक राहत प्रदान करते हुए प्रयास सामाजिक संगठन ने बड़ा फैसला लिया और जब तक पीड़ितों को सरकारी अनुदान मिलने तक 10 कुंतल की राहत सामग्री दी, जिनमें पौष्टिक ऑनलाइन दाल सब्जियां तेल नमक मसाले सहित दवा आदि सामग्रियों लेकर प्रयास सामाजिक संगठन के सदस्य देवारा पहुंचें व उनकी जरूरतों को देखते हुए सामान पहुंचाने का प्रयास किया। राहत सामग्री वितरण के दौरान प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया ‘हमारी चाहत, वंचितों की राहत’ है क्योंकि ‘जो वंचित हैं, हम उनके लिए चिंतित हैं’, अग्निकांड पीड़ितों की हर संभव मदद की दूसरी खेप चुनाव के पश्चात 20 अप्रैल के बाद पुनः लेकर आएंगे साथ ही प्रशासन से पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे में आटा ,चावल दाल , तेल ,मसाला आदि के साथ साथ वस्त्र की ने किया निरंतर चलती रहेंगी और स्थान...

कोरोना की चौथी लहर ने दिल्ली में अबतक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त किया

Image
             दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार दिन ब दिन बेकाबू होती जा रही है। कोरोना की चौथी लहर ने दिल्ली में अबतक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सोमवार को राजधानी में कोरोना के 11491 नए मामले रिपोर्ट हुए और 72 मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली के 14 प्राइवेट और 4 सरकारी अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना का इलाज करने का निर्देश दिया गया है। अगले आदेश तक इन अस्पतालों में गैर कोविड-19 मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी। जिन प्राइवेट और निजी अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है, दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 38,095 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,36,688 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में अभी 19,354 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी हैदिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 11,355 लोगों की मौत हो ...