विवाद कर रहे प्रधान प्रत्याशी व पति प्रधान प्रत्याशी सहित कुल 10 लोग गिरफ्तार


आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह (IPS) द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री निष्ठा तिवारी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधियों की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा मय हमराह कर्म0गण चौकी बलरामपुर द्वारा 03 टाप टेन में चिन्हित अपराधी 1 .महबूब आलम पुत्र मो0 जलील, 2. मो0 ओसामा पुत्र मो0 अलाउद्दीन, 3. अब्दुल बदूद पुत्र मो0 जलील, 4. हिस्ट्रीशीटर टीपू सुल्तान पुत्र महबूब आलम निवासीगण ककरहटा थाना- कोतवाली आजमगढ़ जो शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा आगामी चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करते हुए गड़बड़ी पैदा करने की सम्भावना को देखते हुए 1. वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र कमायन यादव, 2. विनीत यादव पुत्र प्रकाश यादव, 3. विपिन यादव पुत्र लालबहादुर यादव, 4. बजरंगी यादव पुत्र जोगेन्द्र यादव, 5. अरविन्द यादव पुत्र स्व0 बलिराम यादव 6. सुनील यादव पुत्र कोकू यादव, 7. राजेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव , 8. विशाल यादव पुत्र रमई यादव निवासीगण जीयनपुर कोठरा, 09 प्रमोश कुमार यादव पुत्र लालजी यादव नि0 – भटिया थाना- कोतवाली आजमगढ़, 10.सुबाष पासवान पुत्र सुकरू पासवान नि0 देवदाड़ थाना- कोतवाली आजमगढ़ को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या