सावधान! इस नम्बर से हो रहा है 4 जी टावर का ‘ठगी का व्यापार


            आजमगढ़। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले अब 4जी टावर के नाम पर झांसा दे रहे हैं। ये दो से तीन लोगों को स्थाई नौकरी के साथ मासिक किराया के रूप में मोटी रकम देने का वायदा कर लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस जमा करा रहे हैं। लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। टावर लगवाने के लिए विज्ञापन देकर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। टावर लगवाने के नाम पर नामी कंपनियों लेकर फर्जी कंपनियां अपने बैंक खाते में पैसे जमा करवाकर अब तक कई लोगों को ठग चुकी हैं। एक्सपोज ने लोगों की शिकायत पर मामले की पड़ताल की। इस दौरान टावर लगाने का दावा करने वालों से एक्सपोज टीम के सदस्य ने बातचीत की। इसमें एजेंसियों के कर्मियों ने अकाउंट में रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे जमा कराने की बात कही।कई लोगों ने तो 90 लाख रुपए तक एडवांस देने और एक व्यक्ति  को सरकारी नौकरी देने की बात कही। अचरज की बात तो यह है कि वर्तमान में शहर में किसी भी कंपनी का मोबाइल टावर लगाना प्रतिबंधित है।ये हैं हाइटेक लुटेरे, सब काम फोन और मेल पर टावर लगाने के नाम पर लोगों से पहले तो मोबाइल से मैसेज के माध्यम से पता व टावर लगवाए जाने वाले स्थान का डिटेल मांगा जाता है। फिर ईमेल के जरिए जमीन के कागजात, रसीद और वोटर आईडी कार्ड का स्कैन भी मंगवाते हैं। एक टावर कम्पनी द्वारा मोबाइल नंबर 9450885585 से लास्ट टाक के पत्रकार को दो दिन में तीन बार फोन किया किया गया। पत्रकार राजेश विश्वकर्मा को फोन करने वाले को फोन करने से मना करने पर उल्टे धमकी दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या