बिना मास्क पर कोविड एक्ट के तहत 90 व्यक्तियोँ से 9000 रुपये जुर्माना वसूला गया
100 बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को आवश्यक हिदायत के साथ पुलिस द्वारा अपनी तरफ से मास्क का किया गया वितरण
आज़मगढ़ । कोरोना वायरस से तेज़ी से फैल रही महामारी की रोकथाम हेतु आज दिनाँक 14/04/2021 को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाने की भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रोडवेज तिराहे पर बिना मास्क के दो पहिया बाइकों पर सवार , तीन पहिया ऑटोरिक्शा चालक व यात्रियों, चार पहिया वाहनों व रोडवेज की बसों में बिना मास्क के सवार यात्रियों की सघनता से चेकिंग की गई। इस दौरान कोविड़ के प्रति जागरूकता करने के साथ ही कई लोगो को पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ द्वारा मास्क भी वितरण किया गया और बिना मास्क लगाए कई लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कोविड एक्ट में जुर्माना भी वसूला गया।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसबल के साथ कोतवाली से पहाड़पुर तक पैदल भ्रमणशील होकर सभी दुकानदारों, ग्राहकों व तमाम यात्रियों को कोरोना वायरस से पुनः तेज़ी से फैल रही महामारी से रोकथाम हेतु लाउडहेलर के माध्यम से जनजागरूक करते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने हेतु कड़ी हिदायत दी गयी।
पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में अभियान के दौरान बिना मास्क पर कोविड एक्ट के तहत कुल लगभग 90 व्यक्तियोँ से कुल 9000 रुपये जुर्माना वसूला गया और करीब 100 बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को आवश्यक हिदायत के साथ पुलिस द्वारा अपनी तरफ से मास्क वितरण भी किया गया।
Comments
Post a Comment