Posts

चार फुट जमीन के लिए फावड़े से काटकर भाई की हत्या

Image
आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली में छोटे भाई ने अपने से बड़े की चार फुट जमीन के लिए फावड़े से काटकर हत्या कर दी। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। हमलावार भाई फावड़ा लेकर कोतवाली पहुंच अपना गुनाह कुबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। एएसपी सिद्धार्थ मौके ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया।                जीयनपुर बाजार अंतर्गत आदर्श नगर वार्ड बरई टोला निवासी मेवा चौरसिया (62) पान की दुकान चलाकर जीवन यापन करते थे। वह बुधवार की रात अपने निर्माणाधीन मकान के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे। रात में करीब ढाई बजे उनका छोटा भाई कैलाश चौरसिया (56) ने फावड़े से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। चीख सुनकर स्वजन जगे तो सच्चाई जानने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उनका खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा था। कैलाश वारदात करने के बाद फावड़ा लेकर सीधा कोतवाली में जा पहुंचा। उसे देख पुलिस सकते में आ गई, लेकिन सच्चाई की जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक के बड़े पुत्र संजय चौरसिया ...

जनपद में ऐसे शॉपिंग मॉल का होना बहुत जरूरी है -पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र

Image
आज़मगढ़। शहर स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे पर मैक्स शॉपिंग मॉल का उद्धघाटन पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने फीता काटकर एंव दीप प्रज्वलित कर कहा कि जनपद में ऐसे शॉपिंग मॉल का होना बहुत जरूरी है जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। जिन लोगों को मैक्स का सामान लेने के लिए अन्य महानगरों में जाना पड़ता था। अब वही सुविधा आप के जनपद आज़मगढ़ में मिलेगी और इससे उद्योग को और गति मिलेगी। इस मौके पर आर-के टावर के चेयरमैन हाजी रिज़वान अहमद ने बताया कि मैक्स शॉपिंग मॉल पिछले कई सालों से देश मे अपनी सेवा दे रहा है।और उन्होंने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।           इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक नफीस अहमद,हाजी रिज़वान अहमद,शमशाद अहमद, मो-साजिद,सादिक ,तारिक,साबिर,बच्चन प्रधान, अल्ताफ जैसे जिले के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रारम्भ

Image
डी आई जी सुभाष चन्द्र दुबे को प्रशासनिक अधिकारी वर्ग के ओपन श्रेणी में दोहरा खिताब                आजमगढ़ ज़िला बैडमिंटन संघ  के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उक्त चैंपियनशिप का उदघाटन मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे ने फीता काटकर किया जबकि अथिति द्वय का बुके द्वारा स्वागत सौरभ सक्सेना, सौरभ राय ,दीनानाथ यादव , के यम श्रीवास्तव, सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया जबकि अथितिगण का स्वागत आयोजन सचिव सौरभ राय ने किया कार्यक्रम का संचालन अजेंद्र राय ने किया।मैच को सफलता पूर्वक समपन्न कराने में करन श्रीवास्तव, पवन पांडेय, सीमा चौहान , माया कुमारी, प्रफुल्ल पांडेय आदि ने योगदान दिया।                आज के मैच के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रशासन पुरुष ओपन युगल वर्ग : विजय विश्वास पंत और सुभाष दुबे ने सौरभ सक्सेना व अजय प्रताप को सेमीफाइनल में 21-10 21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और दूसरे सेमी फाइनल में दीनानाथ यादव व संतोष पाण्डेय की जोड़ी ने विजय रत्न व दिलीप को 21- 12 21-18 ...

ध्रुव सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक बांटा

Image
          आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एक हजार बूथों पर जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक बांटा गया। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने अपने गांव कटाई के बूथ पर घर घर जाकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पत्रक बांटा। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल 19 मार्च को पूरा हुआ हैं। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए भाजपा के द्वारा व्यापक कार्यक्रम 19 से 26 मार्च तक चलाया जा रहा है।उसी क्रम में 25 और 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पत्रक बांटा जाना है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को एक हजार बूथों पर वहां निवास करने वाले भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही उत्तर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों से संबंधित साहित्य वितरित कर उनसे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने का कार्य कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह...

दो-दो अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/अवैध तमंचा व कारतूस से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अभियान के तहत दिनांक- 23.03.2021 को SHO हिमेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में अजमतगढ़ तिराहे पर मौजूद थे कि चौकी प्रभारी अजमतगढ़ उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह का0 अभिषेक यादव के उपस्थित आये । पुलिस टीम अपराध तथा अपराधियों के सम्बन्ध मे बातचीत कर रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति जमीन मेघई की तरफ से नाजायज तमंचा लेकर पैदल ही सड़क पकड़कर जा रहे है । मुखविर की इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखविर के जमीन मेघई गांव के बाहर सड़क पुलिया के पास पहुचे कि कुछ दूर पर दो व्यक्ति सड़क से आते दिखाई दिये मुखविर खास ने गाड़ी रोकवाकर उक्त व्यक्तियों को इशारा करके कि यही वह व्यक्ति है जिनके पास नाजायज असलहा है हट बढ़ गया कि पुलिस टीम तेजी से आगे बढ़ी कि उक्त दोनो व्यक्ति पुलिस वालों को पास आकर रुकते देखे कि घबड़ाकर पीछे मुड़कर भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर करीब 25-...

फंदे के सहारे लटकता मिला 23 वर्षीय युवक का शव.हत्या की आशंका

Image
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के चकलतीफ गाव में आम के पेड़ की डाली पर फंदे के सहारे लटकता 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। इसकी जानकारी मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल और परिस्थितियों को देखने के बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।                मृतक अमित यादव पुत्र रामनवल पवई थाना क्षेत्र के भूखली गांव का निवासी था और काफी दिनों से अहरौला थाना क्षेत्र के इमामगढ़ गांव स्थित अपने मौसा रविद्र उर्फ रवि यादव के यहां रहता था। स्वजनों का कहना है कि सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भोजन के बाद घर से 200 मीटर दूर स्थित ट्यूबवेल पर सोने की बात कहकर गया। आधा घंटा बाद उसके मौसा रवि भी ट्यूबवेल पर पहुंचे तो उसे न पाकर उसकी मोबाइल पर फोन किया। अमित ने बताया कि शौच हेतु चकलतीफ गांव के उत्तर पोखरे पर आया है। तब उसके मौसा निश्िचत होकर सोने चले गए। मंगलवार की सुबह पोखरे के पास शौच हेतु गईं महिलाओं ने आम के पेड़ लटका शव देख इसकी सूचना रवि यादव के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने पंचनामा बनवाकर शव को...
Image
आजमगढ़। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से  जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अधिवक्ता कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और तहसील सदर होते हुए अधिवक्ता भवन पहुंचे और सभा की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता है धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने और उपजिलाधिकारी सदर के व्यवहार और न्यायिक कार्यशैली में आज तक कोई बदलाव नहीं होने के कारण नौ मार्च से चल रहा धरना अनवरत रूप से 16वें दिन भी जारी रहा। अध्यक्ष रणविजय यादव ने कहा कि 20 मार्च को जिलाधिकारी से हुई वार्ता के बाद भी स्पष्ट और विश्वसनीय आश्वासन नहीं मिलने के कारण मंडलायुक्त से पुन: पत्राचार किया गया है। आयुक्त से वार्ता होने तक धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। इसके बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। धरने में अध्यक्ष रणविजय यादव, मंत्री बालकेश्वर त्रिपाठी, अभिमन्यु चौहान, सूर्यभान सिंह, रईस अहमद, बृजेश कुमार यादव, सादिक अली रिजवी, राधेश्याम सिंह, मनकू कुशवाहा, जफर इकबाल, हरेंद्र कुमार, ...