दो-दो अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार


आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/अवैध तमंचा व कारतूस से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अभियान के तहत दिनांक- 23.03.2021 को SHO हिमेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में अजमतगढ़ तिराहे पर मौजूद थे कि चौकी प्रभारी अजमतगढ़ उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह का0 अभिषेक यादव के उपस्थित आये । पुलिस टीम अपराध तथा अपराधियों के सम्बन्ध मे बातचीत कर रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति जमीन मेघई की तरफ से नाजायज तमंचा लेकर पैदल ही सड़क पकड़कर जा रहे है । मुखविर की इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखविर के जमीन मेघई गांव के बाहर सड़क पुलिया के पास पहुचे कि कुछ दूर पर दो व्यक्ति सड़क से आते दिखाई दिये मुखविर खास ने गाड़ी रोकवाकर उक्त व्यक्तियों को इशारा करके कि यही वह व्यक्ति है जिनके पास नाजायज असलहा है हट बढ़ गया कि पुलिस टीम तेजी से आगे बढ़ी कि उक्त दोनो व्यक्ति पुलिस वालों को पास आकर रुकते देखे कि घबड़ाकर पीछे मुड़कर भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर करीब 25-30 कदम जाते जाते दोनो व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सत्यम सिंह उर्फ गोलू पुत्र जनार्दन सिंह निवासी रामपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जिसकी तलाशी में एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा दूसरे ने अपना नाम दीन बन्धू सिंह उर्फ पथरु S/O गौकरन सिंह ग्राम नैढ़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी तलाशी से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए । उनके अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 20.30 बजे रात्रि मे अन्तर्गत धारा 3/25 A. ACT मे पुलिस हिरासत मे लिया गया। तथा बरामद तमंचा/कारतूस के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 92/21 धारा 3/25 a.act बनाम सत्यम सिंह उर्फ गोलू पुत्र जनार्दन सिंह निवासी रामपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व मु0अ0सं0 93/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दीनबन्धू सिंह उर्फ पथरु S/O गौकरन सिंह ग्राम नैढ़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या