शिक्षा के दम पर ही आमजन का विकास हो सकता- डा मातबर मिश्र
यह सम्मान समारोह महज एक शुरूआत है - पंडित विशाल उपाध्याय आजमगढ़। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की ओर से लालडिग्गी स्थित एक मैरिज हाल में सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। समारोह के आयोजक व मंडल अध्यक्ष पंडित विशाल उपाध्याय द्वारा शिक्षा क्षेत्र हेतु शिक्षाविद् डा मातबर मिश्र, मंडल उपाध्यक्ष योगेश तिवारी सोनू ने चिकित्सा क्षेत्र हेतु डा शरद कुमार मिश्र को स्मृति स्वरूप भगवान परशुराम की प्रतिमा व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।सम्मान से अभिभूत डा मातबर मिश्र ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा के दम पर ही आमजन का विकास हो सकता हैं, मेरा सपना है जनपद के शत प्रतिशत युवा साक्षर होकर प्रदेश में आजमगढ़ को अव्वल स्थान पर पहचान दिलाये। किसी भी युवक को शिक्षण में कोई भी समस्या आयेगी तो उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में मुझे यह जो सम्मान मिला है उसके लिए आयोजक विशाल उपाध्याय का आभारी हूं। डा शरद कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने जिस तरह का रोल निभाया है वह अद्वितीय रहा है, उन्होंने अपील किया कि हम सभी को कोरोना के लिए सचेत और जाग...