ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह की 2.5 करोड़ रुपए की सम्पति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क


आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.003.2021 को थाना प्रभारी रानी की सराय मय फोर्स के द्वारा आपराधिक माफिया गैंग D-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्ध प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर के विरूद्ध धारा -14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मौजा नीबी तप्पा हरंबशपुर, तहसील सदर में अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी बंदना सिंह के नाम से बैनामा कराया गया भूमि आ0न0 491 क रकबा 40.49 एअर यानी 405 वर्गमी चौहद्दी उत्तर दुकान बाबू अहमद, दक्षिण मकान जनार्दन आदि पश्चिम खाली जमीन मुन्ना पाण्डेय पूरब क्रय की गयी जमीन वंदना सिंह कुर्क की गई। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।। उक्त कुर्क शुद्धा भूमि तहसीलदार सदर आजमगढ़ की अभिरक्षा में सुपुर्द की गयी।



Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या