चुनाव प्रचार स्टिकर/पोस्टर लगे चारपहिया वाहन , सीज़


आज़मगढ़  । पुलिस अधीक्षक  श्री सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के के गुप्ता चौकी प्रभारी रोडवेज कमलकांत वर्मा ,चौकी प्रभारी सिविल लाइन ज्ञानचन्द शुक्ला व चौकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे मय पुलिसबल के थाना कोतवाली क्षेत्र में चारपहिया वाहन जिसपर हूटर,भोपू ,सीसे पर काली फ़िल्म व पीछे सीसे पर चुनाव प्रचार स्टिकर/पोस्टर लगे मिले, ऐसे वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए कई वाहनों को  करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज चौकी क्षेत्र में सरकारी प्रतिष्ठान के दीवालों, गेट व सरकारी बिजली आदि के खंभों पर से पोस्टर/बैनर नगर पालिका के सहयोग से हटवाया गया।





Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या