Posts

सरकार लोकतन्त्र का गला घोटकर राजतंत्र स्थापित करने पर आमादा है-रामदर्शन यादव

Image
    आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ता बैठक पार्टी कार्यालय रेलवे स्टेशन पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि देश का हर तबका बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है। देशद्रोह का आरोप और जांच का डर दिखाकर सरकार की कुनीतियों पर प्रश्न उठाने वालों की आवाज दबाई जा रही है। हठधर्मी सरकार के चलते देश का किसान परेशान-हाल है और सड़कों पर रात बिताने पर मजबूर है। सरकार लोकतन्त्र का गला घोटकर राजतंत्र स्थापित करने पर आमादा है। प्रदेश के थानों व तहसीलें धन उगाही का केन्द्र बनी हैं। धर्म के नाम पर भेद-भाव का माहौल पैदा कर लोगों के डर का वातावरण बनाया जा रहा है जो देश के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है।         आज गरीबों, मजलूमों, छात्रों, अल्पसंख्यकों, बुनकरों व महिलाओं पर जुल्म ढाये जा रहे हैं। इन सबके हक व हकूक की लड़ाई आज सिर्फ प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लड़ रहे है। हम सब शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में इस सरकार की दमनकारी नीतिय...

आक्रोशित बंदी रक्षकों ने शनिवार को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा

Image
आजमगढ़ । नवागत जेल अधीक्षक के खिलाफ कारागार के बंदी रक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। बंदी रक्षकों ने तानाशाही व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जेल अधीक्षक के खिलाफ डीएम से मिलकर पत्रक सौंपा।           इधर जेल अधीक्षक ने बंदी रक्षकों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। प्रदेश के अतिसंवेदनशील जेल में आजमगढ़ कारागार भी शामिल है। यहां बंदी रक्षकों व बंदियों के बीच साठगांठ का आरोप शुरू से ही लगता आ रहा है। साठगांठ के चलते सलाखों के पीछे कैद बंदियों को सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं। इस मामले का खुलासा पूर्व में हुई जांच के बाद अधिकारियों ने की थी, लेकिन बंदी रक्षकों के खिलाफ इधर काफी दिनों से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। डीजी कारागार ने आजमगढ़ जेल में तैनात सात बंदी रक्षक अशोक भारती, अशोक सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, भगवान सिंह, जदीउल्लाह सिद्दीकी, अमरनाथ सिंह व अवनींद्र कुमार सिंह का अलग-अलग जेलों के लिए स्थानांतरण कर दिया था। स्थानांतरण के आदेश पर नवागत जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को उक्त बंदी रक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया। इधर कार्यमुक्त होते ही उक्त बं...

जनऔषधि केंद्र पर 40 से 90 फीसद तक सस्ती दवाएं मिलती हैं-विनय कुमार सिंह

Image
आजमगढ़ । मार्च का पहला सप्ताह पूरे भारत में जनऔषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। आजमगढ़ भी उससे अछूता नहीं है। रविवार को प्रधानमंत्री जनपद के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। औषधि केंद्र संचालक इसकी तैयारी कर चुके हैं लेकिन शाम तक समय की जानकारी नहीं हो सकी थी।           महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन जिला महिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक विनय कुमार सिंह कहते हैं कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का मकसद लोगों को कम कीमत पर गुणवत्तायुक्त दवाइयां उपलब्ध कराना है। इन केंद्रों पर लोगों को 40 से 90 फीसद तक सस्ती दवाएं मिलती हैं। उदाहरण के तौर पर ओफ्लाक्स ओजेड यहां 22.50 रुपये में एक पत्ता मिल जाता है, जबकि बाजार में 225 रुपये कीमत है। इसी तरह से अन्य दवाओं की भी कीमत काफी कम है। कुछ दवाओं को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर दवाएं यहां उपलब्ध हैं।

चार मार्च से अब तक 405 दावें आपत्तियां प्रस्तुत

Image
     आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत की आरक्षण की अंनतिम सूची जारी होने के बाद दावे-आपत्तियां आने लगी हैं। तीन मार्च को आरक्षण की सूची प्रकाशन होने के बाद चार मार्च से अब तक 405 दावें आपत्तियां प्रस्तुत की गई हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक डीपीआरओ कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति दिखी।         राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आठ मार्च तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। नौ मार्च आपत्तियां का जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्र किया जाएगा। 10 से 12 मार्च तक जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण, निस्तारण और अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

अध्यक्ष अपने-अपने ब्लाकों से 10 मार्च तक प्रत्याशियों की सूची उपलब्ध कराएं-प्रवीण सिंह

Image
आजमगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की बैठक एमआइएम ग‌र्ल्स पीजी कालेज कोलघाट में शनिवार को हुई। इसमें पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ कहा गया कि पार्टी स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को ही महत्व देगी।           जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने ब्लाकों से 10 मार्च तक प्रत्याशियों से आवेदन प्राप्त कर जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराएं। बैठक में बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, राना खातून, तेजबहादुर यादव, मुन्नू यादव, दिनेश यादव, राजाराम यादव, आद्या प्रसाद सिंह, विशाल दुबे, वीरेंद्र यादव, निर्मला भारती, सुरेंद्र सिंह, अनिल नरायन सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजबली राम आदि रहे।

बेसिक शिक्षा बच्चों के नींव की ईंट होती-मण्डलायुक्त

Image
          आजमगढ़। शहर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय(परिषदीय) करतालपुर में शनिवार को मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने किया। उन्होंने शहर के सभी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा बनाए गए ज्ञानवर्धक टीएलएम का अवलोकन किया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।      मण्डलायुक्त ने कहा कि बेसिक शिक्षा बच्चों के नींव की ईंट होती है। संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार, जिला डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने भी विचार रखे। संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। बीइओ महेंद्र प्रसाद, डा. मनीष त्रिपाठी, कमलेश सोनकर, संध्या तिवारी,अजेंद्र राय,अंबरीष श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, डायट मेंटर प्रीति गोंड, इंद्रासन पांडेय,नेहा राय,आलोक श्रीवास्तव, धनंजय मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय आदि थे।

खाद्य सचल दल ने अभियान चलाकर कुल 96 नमूने लिए

Image
        आजमगढ़ । भारतीय खाद संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण के निर्देशन में चलाए जा रहे ईट राइट चैलेंज कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवर्तन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। अभिहित अधिकारी डा. दीनानाथ यादव ने बताया कि खाद्य सचल दल ने पूरे जिले में अभियान चलाकर कुल 96 नमूने लिए। पनीर, दूध, मैदा, छेना, मिठाई, तेल, दाल, मसाले व घी आदि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।