खाद्य सचल दल ने अभियान चलाकर कुल 96 नमूने लिए
आजमगढ़ । भारतीय खाद संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण के निर्देशन में चलाए जा रहे ईट राइट चैलेंज कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवर्तन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। अभिहित अधिकारी डा. दीनानाथ यादव ने बताया कि खाद्य सचल दल ने पूरे जिले में अभियान चलाकर कुल 96 नमूने लिए। पनीर, दूध, मैदा, छेना, मिठाई, तेल, दाल, मसाले व घी आदि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।


Comments
Post a Comment