चार मार्च से अब तक 405 दावें आपत्तियां प्रस्तुत
आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत की आरक्षण की अंनतिम सूची जारी होने के बाद दावे-आपत्तियां आने लगी हैं। तीन मार्च को आरक्षण की सूची प्रकाशन होने के बाद चार मार्च से अब तक 405 दावें आपत्तियां प्रस्तुत की गई हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक डीपीआरओ कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति दिखी।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आठ मार्च तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। नौ मार्च आपत्तियां का जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्र किया जाएगा। 10 से 12 मार्च तक जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण, निस्तारण और अंतिम सूची तैयार की जाएगी।


Comments
Post a Comment