बेसिक शिक्षा बच्चों के नींव की ईंट होती-मण्डलायुक्त


        आजमगढ़। शहर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय(परिषदीय) करतालपुर में शनिवार को मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने किया। उन्होंने शहर के सभी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा बनाए गए ज्ञानवर्धक टीएलएम का अवलोकन किया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
    मण्डलायुक्त ने कहा कि बेसिक शिक्षा बच्चों के नींव की ईंट होती है। संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार, जिला डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने भी विचार रखे। संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। बीइओ महेंद्र प्रसाद, डा. मनीष त्रिपाठी, कमलेश सोनकर, संध्या तिवारी,अजेंद्र राय,अंबरीष श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, डायट मेंटर प्रीति गोंड, इंद्रासन पांडेय,नेहा राय,आलोक श्रीवास्तव, धनंजय मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय आदि थे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या