2 पशु चोर गिरफ्तार
आजमगढ़।26.02.2021 को वादी मुकदमा श्री कमलेश यादव पुत्र फूलबदन सा0 भंगहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 22/23.02.2021 की रात्रि मे खुद की भैंस चोरी हो जाने के बावत अज्ञात व्यक्तिंयो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान चोर/लूटेरे/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन में दिनांक 27.02.2021 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराहियान के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ऊचीगोदाम बाजार से मुकदमा अ0सं0 14/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अबूल कैश पुत्र नन्हे इरशाद निवासी ग्राम भीटीया मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 2. नसीम अहमद पुत्र दिलशेर अहमद ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तगणो के द्वारा पूछताछ किया गया तो बताये कि साहब हम बेरोजगार...