पास्कों एक्ट का एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार जहानागंज थाना क्षेत्र के वादी द्वारा थाने पर आकर अपनी पुत्री उम्र करीब 11 वर्ष की गुम हो जाने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/21 धारा 363 भादवि विरुद्ध अज्ञात के पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में दौराने विवेचना अभियुक्त मनोज शुक्ला पुत्र रामदुलारे शुक्ला ग्राम जेवा थाना पुवाया जिला शाहजहाँपुर का नाम प्रकाश मे आया तथा विवेचना से धारा 363,376 भादवि व धारा ¾ पाक्सो एक्ट की वृद्धी की गयी है। आज दिनांक 27.02.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे मु0अ0सं0 30/21 धारा 363.366.376. भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त मनोज शुक्ला पुत्र रामदुलारे शुक्ला ग्राम जेवा थाना पुवाया जिला शाहजहाँपुर को कुशरना तिराहा से समय करीब 6.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment