मुख्यमंत्री ने किया लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम का शुभारंभ


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने  राजधानी लखनऊ स्थित अपोलो मेडिक्स लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के शुरू होने से अब प्रत्यारोपण के मरीजों को कुशल डॉक्टरों की टीम व अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ लिवर व किडनी, प्रत्यारोपण की सुविधा लखनऊ में ही उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही आने वाले समय में प्रदेशवासियों को कॉर्निया, हार्ट (ह्रदय), लंग (फेफड़े), बोन मैरो आदि प्रत्यारोपण की सुविधा भी लखनऊ में ही उपलब्ध हो जाएगी जिसके लिए अभी उन्हें दूसरे राज्यों की यात्रा करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा सफल लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी किये जाने पर मैं अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की टीम को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। उत्तर प्रदेश में चिकित्सा व स्वाथ्य की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है, इससे अब राज्य के लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट जैसी जटिल सर्जरी का लाभ अपने प्रदेश में ही मिल जाएगा। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों की सहायता से प्रदेशवासियों को बेहतर व उन्नत चिकित्सा सेवा देने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। हम आशा करते हैं की आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का ट्रांसप्लांट प्रोग्राम पूरे भारत में सर्वोपरि होगा।


Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या