जनकिसान कल्याण समिति ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। जन किसान कल्याण समिति ने किसानों से जुड़ी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों के भूमि विवादों के निस्तारण, खाद, बिजली, पानी, बकाया गन्ने का भुगतान, फसलों का बीमा, न्याय पंचायत स्तर पर फैक्ट्री लगा कर कृषि उत्पादों की खरीद आदि की मांग की गई है। ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कृपाशंकर पाठक ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अपमानजक व्यवहार कर रही है। एक तरफ जहां किसान अपने खेती किसानी को लेकर परेशान है वहीं दूसरी तरफ सरकार अपना उल्लू सीधा करने के लिये नित नये-नये जाल बुन रही है। जिसके चलते किसान भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की जमीन और उसके श्रम पर अब पुजीपतियों की नजर नजर है। पतियों की की ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक, रूपचंद्र मौर्य, छोटेलाल, विरेंद्र यादव, मुकेश लाल, मनोज यादव, कैलाश...