Posts

जनकिसान कल्याण समिति ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
               आजमगढ़। जन किसान कल्याण समिति ने किसानों से जुड़ी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों के भूमि विवादों के निस्तारण, खाद, बिजली, पानी, बकाया गन्ने का भुगतान, फसलों का बीमा, न्याय पंचायत स्तर पर फैक्ट्री लगा कर कृषि उत्पादों की खरीद आदि की मांग की गई है।             ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कृपाशंकर पाठक ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अपमानजक व्यवहार कर रही है। एक तरफ जहां किसान अपने खेती किसानी को लेकर परेशान है वहीं दूसरी तरफ सरकार अपना उल्लू सीधा करने के लिये नित नये-नये जाल बुन रही है। जिसके चलते किसान भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की जमीन और उसके श्रम पर अब पुजीपतियों की नजर नजर है। पतियों की की ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक, रूपचंद्र मौर्य, छोटेलाल, विरेंद्र यादव, मुकेश लाल, मनोज यादव, कैलाश...

कार्य पूरा न होने पर समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने जताई नाराजगी

Image
आजमगढ़। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंडलीय सभागार में मंडल के तीनों जिले में संचालित 50 लाख या उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही बाधाओं को दूर करते हुए तत्काल निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। खराब प्रगति मिलने पर कई अधिकारियों को चेतावनी दी गई।         कार्यदायी विभाग प्रान्तीय खण्ड लोनिवि की प्रगति खराब मिलने पर उन्होंने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि इनके सभी कार्यों की जॉंच कर रिपोर्ट दें। इसी प्रकार मऊ में धनराशि उपलबध होते हुए पैकफेड गत माह में काई प्रगति नहीं लाई गयी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पैकफेड मऊ के अधिशासी अभियन्ता को चतावनी निर्गत करते हुए शासन को भी अवगत कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उप्र राजकीय निर्माण निगम, सी एण्ड डीएस, सिंचाई खण्ड मऊ, उप्र पुलिस आवास निगम, यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन, लोनिवि के प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड-5 के कार्यों में गत माह के सापेक्ष कोई प्रगति नहीं मिली। इस स्थिति पर उन्होंने असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इन विभागों की जिन जनपदों में प्रगति खराब ...

दलालों ने की एआरटीओ कार्यालय में तोड़फोड़

Image
आजमगढ़। सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय में दलालों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच अधिकारी व कर्मचारी के बीच कहासुनी भी हुई। वहां एकत्र दलालों की भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ में एआरटीओ कार्यालय का मुख्य दरवाजा टूट गया। वहीं मौके पर पहुंची सिधारी पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। पुलिस के भय से आसपास के दुकानदार अपना शटर गिराकर भाग गए। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।         बताते चले कि एआरटीओ कार्यालय में दलालों का पूरी तरह से कब्जा है। उप परिवहन आयुक्त मुखलाल चैरसिया के निरीक्षण के बाद दो बार हंगामा हो चुका है। बुधवार को हुआ हंगामा किसी तरह तो शांत हो गया लेकिन दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ व हंगामा हुआ। आरआई पवन सोनकर ने बताया कि एक आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परीक्षा देने के लिए करीब 12.30 कार्यालय में पहुंचा। जबकि 10 बजे तक उसे कार्यालय में रिपोर्ट करना था। आवेदक को 20 मिनट रुकने के लिए बोला गया लेकिन आवेदक ने अपनी पूरी फाइल फाड़ दी और वहां मौजूद दलालों के साथ हंगामा करने लगा। इस हंगामे में कार्यालय का मुख्य दरवाजा ही टूट गया। मौके पर...

मतदान स्थल का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट करें-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरूहाल में सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के लिये लिये जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने सेक्टरों में जो भी मतदेय स्थल/मतदान केन्द्र हैं, उसका एक सप्ताह के अन्दर स्वंय निरीक्षण कर मतदेय स्थल/मतदान केन्द्रों पर दिव्यांजनों हेतु रैम्प, पीने का पानी, महिला/पुरूष शौचालय, फर्नीचर, बिजली, दरवाजा खिड़की आदि की जाँच कर लें। यदि कहीं कोई कमी है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध करायें, ,जिससे समय से पहले ही ठीक कराया जा सके। इसी के साथ ही पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल/मतदान केन्द्रों पर जाने के लिये रोड का भी अवलोकन कर लें, रोड में कहीं कोई समस्या आ रही है तो उसकों भी ठीक कर लें, जिससे कि पोलिंग पार्टी को मतदेय स्थलों पर जाने में कोई समस्या न हों। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश दिया कि मतदेय स्थल/मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते समय अपना फोटों इस प्रकार लें कि मतदेय स्थल/मतदान केन्द्र का नाम प्रदर्शित हो एवं फो...

डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के मूल्य वृद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Image
          आजमगढ़। युवक कांग्रेस कार्यकताओं ने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतों की वृद्धि के विरोध में जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पंहुचकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप कार को रस्सी से बांधकर खींचा और खाली गैस सिलेंडर हाथ मेें उठाकर लहराया। युवक कांग्रेपेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। अमर बहादुर यादव ने कहा कांग्रेसी सरकारोंस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन की शहर अध्यक्ष अमर बहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यालय से निकला जुलूस अग्रसेन चैराहा, रैदोपुर होते हुये कलेक्ट्रेट पंहुचा जहां सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। में अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल का मूल्य 140 डालर प्रति बैरल रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को 70 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता था। वर्तमान सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य गिरकर 35 से 40 डालर प्रति बैरल तक पंहुचने के बावजूद पेट्रोल की कीमत आसमान पर पंहुच गया है।         एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल दुबे ने कहा कि दूरदराज से आने वाल...

मानक के अनुरूप काम न होता देख ग्रामीण बिफरे

Image
मऊ। तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा दरगाह में मंगलवार को पकड़ी चैक से इंटर कालेज तक जिला पंचायत कोटा से 100 मीटर सीसी रोड निर्माण का काम शुरू हुआ। मगर मानक के अनुरूप काम न होता देख ग्रामीण बिफर पड़े और काम रोकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि इस मार्ग को तीन मीटर चैड़ा एवं छह इंच की मोटाई में ढाला जाना है, जबकि इसे केवल चार इंच की मोटाई में ही ढाला जा रहा है, वहीं मैटेरियल बनाने में भी मानक का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एई जिला पंचायत को दी। लोगों द्वारा विरोध और कार्य रोके जाने की जानकारी पर अवर अभियंता को मौके पर भेज कर मानक के अनुरूप काम कराने को निर्देशित किया गया। अवर अभियंता के निर्देशन में मानक के अनुरूप काम शुरू होता देख ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रशांत गुप्त, हीरा लाल यादव, पिटू मद्देशिया, रिकू गुप्त, सुजीत गुप्त, नूर आलम खान, उमेश जायसवाल, विजय मद्धेशिया, रोशन, महताब आदि उपस्थित थे।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया 25000 का इनामी एटीएम क्लोनर

Image
            आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज और दीदारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की देर रात 25000 का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।           मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्त में आया 25000 का इनामी एटीएम क्लोनर है। डी-71 गैंग का लीडर बताया गया है। पकड़े गए बदमाश का नाम नवीन गौतम बताया जा रहा है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। इसके पास से पुलिस ने मोटरसाइकल, तमंचा व कारतूस तथा पांच एटीएम कार्ड व रुपया बरामद किया है।           पुलिस के अनुसार, दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह बैरकडीह नेवादा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान हुब्बीगंज की तरफ से आती मोटरसाईकिल को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो भागने लगा। सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने भी अंबारी से शाहगंज बैरकडीह मार्ग पर घेर लिया। खुद को घिरता हुआ देखकर एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाएं पैर में गोली ...