दलालों ने की एआरटीओ कार्यालय में तोड़फोड़


आजमगढ़। सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय में दलालों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच अधिकारी व कर्मचारी के बीच कहासुनी भी हुई। वहां एकत्र दलालों की भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ में एआरटीओ कार्यालय का मुख्य दरवाजा टूट गया। वहीं मौके पर पहुंची सिधारी पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। पुलिस के भय से आसपास के दुकानदार अपना शटर गिराकर भाग गए। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
        बताते चले कि एआरटीओ कार्यालय में दलालों का पूरी तरह से कब्जा है। उप परिवहन आयुक्त मुखलाल चैरसिया के निरीक्षण के बाद दो बार हंगामा हो चुका है। बुधवार को हुआ हंगामा किसी तरह तो शांत हो गया लेकिन दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ व हंगामा हुआ। आरआई पवन सोनकर ने बताया कि एक आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परीक्षा देने के लिए करीब 12.30 कार्यालय में पहुंचा। जबकि 10 बजे तक उसे कार्यालय में रिपोर्ट करना था। आवेदक को 20 मिनट रुकने के लिए बोला गया लेकिन आवेदक ने अपनी पूरी फाइल फाड़ दी और वहां मौजूद दलालों के साथ हंगामा करने लगा। इस हंगामे में कार्यालय का मुख्य दरवाजा ही टूट गया। मौके पर पहुंची सिधारी पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर भगा दिया। आरआई पवन सोनकर ने बताया कि दलाल चाहते हैं कि परीक्षा न कराई जाए। इसीलिए वह बार-बार बवाल कर रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन सतेंद्र यादव का कहना है कि कार्यालय में दलालों को अंदर आने से रोका जा रहा है। इसे लेकर वह आक्रोशित हो गए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या