कार्य पूरा न होने पर समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने जताई नाराजगी


आजमगढ़। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंडलीय सभागार में मंडल के तीनों जिले में संचालित 50 लाख या उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही बाधाओं को दूर करते हुए तत्काल निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। खराब प्रगति मिलने पर कई अधिकारियों को चेतावनी दी गई।
        कार्यदायी विभाग प्रान्तीय खण्ड लोनिवि की प्रगति खराब मिलने पर उन्होंने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि इनके सभी कार्यों की जॉंच कर रिपोर्ट दें। इसी प्रकार मऊ में धनराशि उपलबध होते हुए पैकफेड गत माह में काई प्रगति नहीं लाई गयी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पैकफेड मऊ के अधिशासी अभियन्ता को चतावनी निर्गत करते हुए शासन को भी अवगत कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उप्र राजकीय निर्माण निगम, सी एण्ड डीएस, सिंचाई खण्ड मऊ, उप्र पुलिस आवास निगम, यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन, लोनिवि के प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड-5 के कार्यों में गत माह के सापेक्ष कोई प्रगति नहीं मिली। इस स्थिति पर उन्होंने असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इन विभागों की जिन जनपदों में प्रगति खराब है। उससे सम्बन्धित अशिासी अभियन्तों/परियोजना  प्रबन्धकों कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए शासन को भी अवगत करायें तथा उनकी व्यक्गित पत्रावली में भी रखायें। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाय तथा कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाय। इसी क्त्रम में उन्होंने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि जल निगम, उप्र राजकीय निर्माण निगम, प्रान्तीय खण्ड आजमगढ़ के कार्यों की जॉंच टीम बनाकर करायें तथा जॉंच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियन्ता को भी निर्देशित किया कि दो दिन के अन्दर अपने कार्यों की फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या