मतदान स्थल का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट करें-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरूहाल में सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के लिये लिये जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने सेक्टरों में जो भी मतदेय स्थल/मतदान केन्द्र हैं, उसका एक सप्ताह के अन्दर स्वंय निरीक्षण कर मतदेय स्थल/मतदान केन्द्रों पर दिव्यांजनों हेतु रैम्प, पीने का पानी, महिला/पुरूष शौचालय, फर्नीचर, बिजली, दरवाजा खिड़की आदि की जाँच कर लें। यदि कहीं कोई कमी है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध करायें, ,जिससे समय से पहले ही ठीक कराया जा सके। इसी के साथ ही पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल/मतदान केन्द्रों पर जाने के लिये रोड का भी अवलोकन कर लें, रोड में कहीं कोई समस्या आ रही है तो उसकों भी ठीक कर लें, जिससे कि पोलिंग पार्टी को मतदेय स्थलों पर जाने में कोई समस्या न हों।
जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश दिया कि मतदेय स्थल/मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते समय अपना फोटों इस प्रकार लें कि मतदेय स्थल/मतदान केन्द्र का नाम प्रदर्शित हो एवं फोटों किस तिथि और समय पर लिया गया है, अंकन हो और उस फोटों को बनाये गये व्हाट्सअप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सेक्टर मजिस्टेªटों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी तहसीलवार व्हाट्सअप ग्रुप बना लें एवं कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट, स्ट्रांग रूम का चिन्हीकरण आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही अपने निर्देशन में पूर्ण करा लें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गुरू प्रसाद, डीडीओ रवि शंकर राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएएस, इंजीनियर कुलभूषण सिंह सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment